96th Oscar 2024 Award : 96 वें Oscar 2024 के अवॉर्ड घोषित हो चुके हैं और Oppenheimer ने 7 अवॉर्ड अपने नाम करके दबदबा बनाया। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड सिलियन मर्फी ने अपने नाम किया उन्होनें निदेशक क्रिस्टोफर नोलन की Oppenheimer में जे रॉबर्ट का रोल प्ले किया था उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
Oppenheimer के लिए सिलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर के लिए मिला Oscar Award
जब सिलियन मर्फी ऑस्कर अवॉर्ड लेने के लिए मंच पर पहुंचे तो वो इमोशनल हो गए और उन्होनें कहा- मैं जाहिर नहीं कर पा रहा हूं कि मैं कितना खुश हूं एकडेमी को शुक्रिया। सिलियन मर्फी ने निदेशक क्रिस्टोफर नोलन को और फिल्म की पूरी कास्ट क्रू को थैंक्यू बोला। सिलियन ने कहा कि हमने एक ऐसे शख्स के ऊपर कहानी बनाई जिसने एटॉमिक बम बनाया था। बेहतर से बद्दतर के लिए हम सब ओपनहाइमर की दुनिया में रह रहे हैं इसलिए मैं हर जगह के पीस मेकर्स को ये अवॉर्ड डेडिकेट कना चाहूंगा।
Oppenheimer ने 7 कैटेगिरी में जीते Oscar Award
वहीं निदेशक क्रिस्टोफर नोलन को Oppenheimer के लिए बेस्ट डायरेक्टर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीता। Oppenheimer फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को ऑस्कर अवॉर्ड मिला, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और ओरिजनल स्कोर के लिए Oppenheimer ने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम करके जलवा बिखेरा।
वहीं ‘पुअर थिंग्स’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड एम्मा स्टोन ने अपने नाम किया। ‘पुअर थिंग्स’ ने 3 कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, प्रोडेक्शन डिजाइन और मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग कैटेगिरी के लिए ऑस्कर मिला। ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ को बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला, बेस्ट एनिमेटेड पिक्चर के लिए ‘द बॉय एंड द हेरॉन’ ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता, इसके अलावा बेस्ट एनिमेटिड शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में ‘वॉर इज ऑवर’ ने अवॉर्ड जीता।
ऑस्कर 2024 में अवॉर्ड जीतने वाले विजेताओें की लिस्ट इस प्रकार-
बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले
अमेरिकन फिक्शन
बेस्ट साउंड
द जोन ऑफ इंटरेस्ट
बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग
“बार्बी” से वॉट वॉस आई मेड फॉर
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म
20 डेज इन मारियुपोल
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म
द लास्ट रिपेयर शॉप
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म
द वॉर इज ओवर
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म
द जोन ऑफ इंटरेस्ट
विजुअल इफेक्ट्स
गॉडजिला माइनस वन
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म
द वंडर फुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर
भगवदगीता का अपमान करने वाली Oppenheimer ने Oscar 2024 में 7 अवॉर्ड किए अपने नाम
बता दें, Oppenheimer का भारत में जमकर विरोध भी हुआ था लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म ने ऑस्कर में सबसे ज्यादा अवॉर्ड हासिल कर लिए हैं। दरअसल हुआ ये था कि Oppenheimer में एक इंटीमेट सीन के दौरान एक्टर को भगवदगीता का पाठ करते देखा गया था, जिसकी वजह से भारत में इस फिल्म का खूब विरोध हुआ था, बावजूद इसके ओपेनहाइमर ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई की थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 960 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की थी और भारत में 150 करोड़ (18 मिलियन यूएस डॉलर) का कारोबार किया था