Anant-Radhika Pre Wedding : अंबानी परिवार इस समय लाइमलाइट में बना हुआ है। मुकेश अंबानी-नीता अंबानी को छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेंडिग फंक्शन जारी हैं। देश विदेश से मेहमानों का जमावड़ा इस समय गुजरात के जामनगर में लगा हुआ है और आज अनंत-राधिका के प्री वेंडिग समारोह सेलिब्रेशन का आखिरी दिन है सुबह 11 बजे दोपहर 2 बजे तक लंच का आयोजन किया जाएगा जो कि हरियासी बीच पर रखा जाएगा जहां गेस्ट वादियों का लुत्फ उठाएंगे।
अनंत-राधिका के प्री वेंडिंग फंक्शन का तीसरे दिन का कार्यक्रम
शाम 6 बजे से राधा-कृष्ण मंदिर पर हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन है। सभी से भारतीय परिधान में आने का अनुरोध किया गया है। अब बात करते हैं अनंत-राधिका के प्री वेंडिग फंक्श्न के दूसरे दिन के कार्यक्रम की तो सुबह जंगल थीम पर होने वाले दूल्हा-दुल्हन समेत अंबानी फैमिली और मेहमानों का जंगल फीवर लुक रहा। ब्राइड राधिका मर्चेंट ने नीले रंग का टाइगर आउटफिट पहना और मैचिंग हैट पेयर किया। इस आफटफिट में वो काफी कूल लगीं।
ये भी पढ़ें : UP BJP Candidate List: भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 51 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट
बी-टाउन के खान्स ने अनंत-राधिका के प्री वेंडिग फंक्शन के दूसरे दिन मचाया स्टेज पर धमाल
राधिका मर्चेंट ने अपने सास-ससुर के साथ भी पोज देकर फोटो क्लिक कराए। वहीं अनंत ने जंगल थीम फीवर ड्रेस कोड के लिए पेड़-पक्षियों वाले मरून कलर की शर्ट पहनी। बात की जाए नीता अंबानी के जंगल थीम फीवर ड्रेस कोड की तो उन्होनें काफी स्वैग लुक रखा ग्रीन शाइनी शर्ट, गोल्डन पैंट और सनग्लास के साथ वो काफी स्टनिंग लगीं। इसके बाद शाम को डान्स और संगीत की महफिल सजी बी-टाउन के खान्स यानि सलमान,शाहरूख और आमिर खान ने एक साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस किया।
जान्हवी कपूर, अन्नया पांडे, सारा अली खान के साथ झूमे मनीष मल्होत्रा
जान्हवी कपूर, अन्नया पांडे, सारा अली खान तीनों ने एक साथ स्टेज पर धूम मचाई और तीनों एक्ट्रेस के बीच फेमस ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी झूमे। नीता अंबानी और उनकी बेटी ने भी स्टेज पर शानदार परफॉर्मेंस से दिल जीता।