Entertainment News : मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म दंगल में नजर आईं चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर का निधन हो गया है महज 19 साल की उम्र में सुहानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया आज यानि शनिवार 17 फरवरी को दिल्ली में सुहानी ने अपनी आखिरी सांसे ली उनका अंतिम संस्कार आज शनिवार को ही फरीदाबाद में किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दवाइयों के साइड इफेक्ट के चलते सुहानी का हुआ निधन
रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ समय पहले सुहानी भटनागर के पैर में चट लगी थी उनके पैर में हुए फ्रैक्चर का ट्रीटमेंट चल रहा था लेकिन दवाइयों के साइड इफेक्ट के चलते सुहानी के शरीर में फ्लूइड यानि तरल पदार्थ जमा होने लगा जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है फिल्हाल यही जानकारी सामने आ रही है।
सुहानी ने आमिर खान की फिल्म दंगल में निभाया था छोटी बबीता का रोल
सुहानी आमिर खान की दंगल फिल्म में छोटी बबीता के किरदार में नजर आईं थी और उनकी परफॉरमेंस को काफी तारीफें भी मिली थीं। दंगल के बाद सुहानी को कई टीवी विज्ञापनों में भी देखा गया था लेकिन उसके कुछ वक्त बाद ही एक्टिंग छोड़ उन्होंने पढ़ाई पर फोकस करने का फैसला लिया था।

महज 19 साल की छोटी सी उम्र में सुहानी के निधन पर आमिर खान की प्रोडक्शन ने इंस्टा पोस्ट कर दुख जताते हुए लिखा- सुहानी एक स्टार थीं और हमेशा रहेंगी। हमारी संवेदनाएं सुहानी की मां पूजा जी पूरे परिवार के साथ हैं, ऐसी प्रतिभाशाली युवा लड़की का यूं दुनिया को अलविदा कह गई। दंगल सुहानी के बिना अधूरी होती, सुहानी हमेशा हमारे दिलों में सितारा बनी रहेंगी, भगवान प्यारी बच्ची की आत्मा को शांति दे।

