कानपुर: कानपुर सेंट्रल परिसर में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जीआरपी लगातार चेकिंग व्यवस्था व संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए है। तो वहीं जीआरपी थाना प्रभारी का पद ग्रहण करने के बाद धमेंद्र प्रताप सिंह ने अपराध व अपराधियों के खिलाफ अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसमें कि जीआरपी व आरपीएफ की गठित टीम ने घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
जीआरपी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कानपुर सेंट्रल रेलवे यातायात में एक अहम भूमिका रखता है। और इसके प्रति दिन लाखों यात्री अपना सफर भी तय करते है, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जीआरपी पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़कर जेल भेज रही है।
उन्होंने बताया कि रेल में बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए चलाये जा रहे अभियान में गठित टीम ने गुरुवार को सिटी साइड बने गेट नं. 02 के पास सर्कुलेटिंग साइड रेलवे स्टेशन से दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया। जिसमे कि रिंकू (20) निवासी ग्राम रामपुरा थाना रामपुरा जिला जालौन व दिनेश गोस्वामी (26) वर्ष पुत्र मूलचन्द्र गोस्वामी निवासी शिवदासपुर गोस्वामी नगर नयी बस्ती थाना मुड़वाडीह जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्त घटना को अंजाम देने की फिराक में रेलवे परिसर में घूम रहे थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ.नि. पाखण्डूराम, उ.नि. सर्वेश पाल, है.का. सुमित सिंह, है.का.ओम प्रकाश पाण्डेय, हे.का. सुधीर कुमार व का.राकेश शुक्ला आरपीएफ मौजूद रहें।