Elvish Yadav : बिग-बॉस ओटीटी 2 विनर रहे यूट्यूबर एल्विश यादव फिर से सुर्खियों में आ गए हैं सोशल मीडिया पर एल्विश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने रेस्टोरेंट में एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिए चलिए आपको बताते हैं अब पूरा मामला
Elvish ने क्यों जड़ा जयपुर के हाई प्रोफाइल रेस्टोरेंट में अज्ञात शख्स को थप्पड़ जानें
दरअसल Elvish रविवार देर शाम जयपुर के हाई प्रोफाइल रेस्टोरेंट पहुंचे थे और होटल से बाहर निकलते समय उन्होनें अज्ञात शख्स को थप्पड़ जड़ा जानकारी के मुताबिक ये पता चला है कि शख्स ने Elvish और उसके परिवार को बहुत गंदी गालियां दी थी जिसके बाद Elvish ने करारा जवाब शख्स को थप्पड़ मारकर दे डाला।
घटना को लेकर Elvish का एक ऑडियो क्लिप बयान के तौर पर वायरल
वहीं एल्विश की पीआर टीम ने अभी इस घटना को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन Elvish का एक ऑडियो क्लिप बयान के तौर पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने इस घटना को लेकर कहा कि देखो भाई ना मुझे लड़ाई करने का शौक है, ना हाथ उठाने का मैं अपने काम से काम रखकर नॉर्मल चलता हूं कोई फोटो क्लिक कराना चाहता तो फोटो क्लिक करा लेता हूं लेकिन अगर कोई मुझे पीछे से पोक करेगा गाली देगा या मेरे परिवार को गाली देगा तो मैं नहीं छोड़ूंगा।
Elvish ने आगे कहा उस अज्ञात शख्स ने मुझे और मेरे परिवार को पीछे से पोक किया, गालियां दी जब मैं रेस्टोरेंट से निकल रहा था इसलिए मुझे गुस्सा आया और मैनें ऐक्शन लिया उसने मुंह से अपशब्द निकाले लेकिन हमने मुंह से अपशब्द ना निकालर सीधा करारा जवाब उसे थप्पड़ के रूप में दिया। आप लोग देख सकते हैं साथ में हमारे पुलिस और कमांडो भी चल रहे हैं अगर कुछ गलत किया होता तो क्या पता नहीं चलेगा।

