Noida Electricity Supply: नोएडा सेक्टर-9 स्थित 33 केवी सबस्टेशन पर रखरखाव कार्य के चलते रविवार को 12 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मुख्य अभियंता शशांक शेखर ने कहा कि पुराने और खराब हो चुके वीसीबी (वैक्यूम सर्किट ब्रेकर) को बदलने की जरूरत है, जिसमें लगभग 12 घंटे लगेंगे।
सुबह से शाम तक आपूर्ति प्रभावित रही
इसके चलते सेक्टर-9, सेक्टर-4 और हरौला में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। आवश्यक कार्य करते समय उपभोक्ताओं को इसका ध्यान रखना चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 1912 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
बुनियादी सुविधाएं बहाल की जाएंगी
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि बिजली उपयोगिता गर्मियों के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए फरवरी से एक संरक्षण माह शुरू करेगी। 33 केवी सबस्टेशन के अंतर्गत सभी बुनियादी सुविधाएं बहाल की जाएंगी। बिजली निगम के मुख्य अभियंता राजीव मोहन ने बताया कि इस बार गर्मी शुरू होने से पहले बिजली निगम की ओर से बड़े पैमाने पर काम किया गया है।
फरवरी में शुरू होगा अभियान
बुनियादी ढांचे के मजबूत होने से भार का बेहतर वितरण होगा। साथ ही 33 केवी स्तर पर सभी कार्य बहाल कर दिए जाएंगे। इसके लिए पूरे फरवरी माह में अभियान चलाया जायेगा. 33 केवी सबस्टेशन से जुड़े 11 केवी फीडर, ट्रांसफार्मर, पोल आदि का निरीक्षण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में 27 से 2 फरवरी तक मनाया जाएगा नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल
आवश्यकतानुसार मरम्मत एवं परिवर्तन किये जायेंगे। गर्मी के दिनों में जिले में बिजली लोड में काफी बढ़ोतरी हो जाती है. नतीजतन नो ट्रिपिंग जोन में शामिल होने के बाद भी लगातार बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है।