Entertainment News : टीवी एक्ट्रेस Rubina Dilaik मां बन चुकी हैं दो जुड़वा क्यूट बेटियों को रूबी ने जन्म दिया है। अब एक महीने बाद Rubi ने फैंस को अपनी प्यारी बेटियों की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है और लिखा- यह बताते हुए उत्साहित और बेहद खुश हूं कि हमारी बेटियां, जीवा और इधा आज एक महीने की हो गई हैं… गुरुपर्व के शुभ दिन पर ब्रह्मांड ने हमें आशीर्वाद दिया!
Rubina ने शेयर की अपनी जुड़वा बेटियों की तस्वीरें
एक बेटी पिता बने अभिनव के हाथ में और एक बेटी मां बनी रूबीना के हाथ में है आप फोटो में देख सकते हैं, इसके साथ ही Rubi ने कई और फोटो भी शेयर की जिसमें उनकी प्यारी जुड़वा बेटियों के क्यूट छोटे छोटे हाथों की तस्वीर, एक फोटो में हवन करते हुए है।
तमाम सेलेब्स Rubina की पोस्ट पर कर रहे कमेंट, फैंस भी लुटा रहे प्यार
रूबीना की बहन ज्योतिका मौसी बन गईं हैं उन्होनें Rubi की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- My Babies, Missing them और दो हार्ट इमोजी शेयर किए। वहीं तमाम सेलेब्स रूबीना और अभिनव की क्यूट बेटी वाली पोस्ट पर कमेंट कर रहें हैं और फैंस भी Rubinav की इस पोस्ट पर प्यार बरसा रहे हैं। बता दें Rubina ने अपनी प्रेग्रनेंसी की पूरी जर्नी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी।
बता दें Rubinav ने साल 2018 में शादी की थी इसके बाद कपल बिग-बॉस 14 में दिखा था और Rubina ने शो जीता था और बॉस लेडी उन्हें कहा गया। बिग-बॉस 14 के घर में Rubinav के रिश्ते के बीच तनाव भी हुआ लेकिन संभलते हुए जैसे तैसे दोनों के रिश्ते की गाड़ी टूटने से बच गई और दोनों फिर करीब आए और अब दोनों फाइनली दो क्यूट बेटियों के पेंरेट्स बन गए हैं हालांकि अभी Rubinav की बेटियों के चेहरे साफ नहीं आए हैं लेकिन जल्द ही वो भी देखने को मिलेंगे फैंस को कपल निराश नहीं करेगा।