मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) गुरूवार को विदिशा पहुंचे थे और यहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिवराज को घेर लिया और उनसे लिपटकर रोने लगी और कहने लगीं कि भैया आप क्यों चले गए, युवा मामा जी वापस आना के नारे लगाते रहे, लाड़ली बहने भैया शिवराज को रोते हुए गले लगाते हुए चिल्लाती रहीं अपनी बहनों के लिए वापस आना।
लाड़ली बहनों को रोता देख शिवराज सिंह भी नहीं रोक पाए अपने आंसू
दरअसल शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने अपने शासनकाल में महिलाओं के लिए लाड़ली बहन योजना शुरू की थी जिससे लाखों महिलाओं को लाभ मिला था। शिवराज की इसी योजना से बीजेपी की प्रचंडता माना जा रहा है। शिवराज के सीएम ना बनने पर लाड़ली बहनें काफी दुखी हैं विदिशा में महिलाएं अपने भाई शिवराज को गले लगाकर रोईं तो शिवराज भी अपने आंसू रोक नहीं पाए। महिलाओं के आंसू के साथ साथ वो खुद भी अपने आंसू पोछते रहे। शिवराज ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा- मेरा परिवार
बता दें सोमवार 11 दिसंबर को जब शिवराज सिंह ने (Shivraj Singh Chauhan) इस्तीफा सौंपा था तब भी कुछ महिलाएं उनसे मिलने पहुंची थी और फफक कर शिवराज सिंह से लिपटकर रोने लगीं थीं। तब भी शिवराज खुद भी भावुक हो गए थे। महिलाओं ने शिवराज के सीएम न बनने पर दुख जताते हुए कहा था कि हमने आपको वोट दिया था लेकिन आपको सीएम पद के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया। महिलाएं बोलीं, हम आपका साथ नहीं छोड़ेंगे शिवराज सिंह बोले, मैं भी कहीं नहीं जा रहा हूं।