दो युवक संसद की लोकसभा ( Parliament Attack ) कार्यवाही में दर्शक दीर्घा से कूदे और दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस स्प्रे था और उसे लोकसभा में छिड़का जिससे संसद में धुंआ उठा हालांकि सांसदो ने दोनों को पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया है।
संसद में लोकसभा कार्यवाही के दौरान इस बड़ी चूक ने किए कई सवाल खड़े
एक युवक का नाम सागर है दोनों सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास पर आए थे। (Parliament Attack) सांसद दानिश अली ने बताया कि दोनों लोग मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर लोकसभा विजिटर पास से आए थे। चलती संसद में इस तरह से इन युवकों का कूदना एक बहुत बड़ी सुरक्षा चूक है। इस चूक के बाद सपा पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि ये बहुत बड़ी सुरक्षा चूक है कुछ भी संसद में आज हो सकता था। यहां जितने लोग भी आते हैं किसी के पास कोई टैग नहीं होता सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
आज ही के दिन साल 2001 में संसद पर हुआ था आतंकवादी हमला
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने कहा दो युवक दर्शक दीर्घा से कूदकर संसद की लोकसभा (Parliament Attack) की चलती कार्यवाही में घुसे और उनके द्वारा स्मोक कैंडल जलाई गई जिससे संसद में धुंआ हो गया हालांकि सांसदो ने दोनों को पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया ये बहुत बड़ी सुरक्षा चूक थी क्योंकि आज के दिन ही साल 2001 में संसद पर आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें हमारे 9 वीर सैनिकों के प्राण भी चले गए थे हमले को अंजाम देने वाले पांच आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया था।