आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोगों पर रील्स का ऐसा खुमार चढ़ा हुआ कि जान की परवाह किए बिना अपनी जान के साथ साथ दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे हैं। राजधानी दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक युवक ऑटो से बाहर लटककर स्टंट कर रहा है ( Reels Stunt ) और युवक का दोस्त बाइक से लापरवाह स्टंट को रिकॉर्ड कर रहा है व्यस्त रोड पर गुजरते हुए वाहनों को छू रहा है और वाहनों को छूते छूते स्टंटबाज युवक का हाथ साइकिल सवार व्यक्ति से टकरा जाता है और साइकिल सवार व्यक्ति घायल भी हो गया है।
अपनी जान के साथ साथ युवक दूसरों की भी जान के लिए बना खतरा
सोशल मीडिया पर युवक के स्टंटबाज को लेकर लोग आलोचनाएं करते हुए युवक की गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं और उनका ये भी कहना है कि पुलिस को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बता दें दिल्ली में ये पहला मामला नहीं है बस फर्क इतना है कि स्टंटबाजी बस इस बार कार, बाइक की जगह ऑटो से की गई। ( Reels Stunt) वीडियो बनाने के नशे में चूर युवक ऑटो पर झूलते झूलते स्टंट करता है और साइकिल सवार व्यक्ति से उसका हाथ टकरा जाता है और साइकिल सवार व्यक्ति घायल हो गया हालांकि गनीमत ये रही है कि पीछे की तरफ से कोई तेज रफ्तार गाड़ी नहीं आ रही थी वरना साइकिल सवार व्यक्ति की जान भी जा सकती थी।
ऑटो को किया गया जब्त
ब्रिज पर जितने वाहन इस दौरान पीछे से आ रहे थे समय रहते उन्होनें ब्रेक लगाकर साइकिल सवार व्यक्ति के प्राण बचा लिए। साथ ही राहत की बात ये भी रही कि युवक का हाथ किसी बड़े वाहन से नहीं टकराया वरना युवक को स्टंटबाजी के चक्कर में अपनी जान गंवानी पड़ सकती थी। जिस ऑटो से युवक स्टंट कर रहा था (Reels Stunt) उस ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस और इस तरह से खतरनाक स्टंट को रोकने की बजाय नियमों का उल्लंघनों के लिए चालान भी यातायात कर्मियों ने ऑटो चालक पर लगाया।

