Rajasthan New CM: राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है. जयपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लग गई है. राजस्थान में चुनाव नतीजों के नौ दिन बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हुई है.
बता दें कि सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा एक ब्राह्मण चेहरा हैं और वे पहली बार विधायक बने हैं। पहली बार विधायक बनने के बाद ही वे पहली बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बन गए हैं. भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं। बाहरी होने का आरोप लगने के बावजूद उन्होंने सांगानेर से अहम जीत हासिल की.
गौरतलब है कि राज्य मुख्यालय में आयोजित विधायक दल की बैठक में, भाजपा आलाकमान ने चुने हुए नाम की घोषणा की और उस नाम पर सर्वसम्मति से सहमति प्राप्त की गई। सूत्रों के मुताबिक, वसुंधरा राजे ने नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव रखा. भजन लाल शर्मा संघ पृष्ठभूमि से आते हैं। वह पहले राज्य मंत्री के पद पर थे। साथ ही दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री होंगे. वहीं वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे.