मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव की मतगणना रविवार(3 दिसंबर) को हो रही है शुरूआती रूझानों में (Assembly Election Result रूझान Live) मध्य प्रदेश में मामा शिवराज सिंह चौहान वापसी करते दिख रहे हैं। एमपी में शुरूआती रूझान में भाजपा को बहुमत, छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार, राजस्थान में बीजेपी आगे, तेलंगाना में कांग्रेस आगे। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में किसकी सरकार बनेगी किसके सिर ताज सजेगा और किसकी झोली में हार आएगी, इसका फैसला आज हो जाएगा।
ये भी पढ़ें : Pro Kabaddi League की होने जा रही है शुरुआत, जानिए नोएडा में कब-कब खेले जाएंगे मैच
Election Result : मध्य प्रदेश
बीजेपी 130
कांग्रेस 98
मध्यप्रदेश की दिमनी सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आगे चल रहे हैं। (Assembly Election Result रूझान Live) मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से कमलनाथ पीछे चल रहे हैं। नरसिंहपुर से प्रहलाद पटेल आगे चल रहे हैं। इस बीच शिवराज सिंह बोले- जनता के आशीर्वाद से बीजेपी सरकार बना रही
छत्तीसगढ़
बीजेपी 39
कांग्रेस 51
राजस्थान
बीजेपी 102
कांग्रेस 81
मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में तस्वीर लगभग साफ हो गई है (Assembly Election Result रूझान Live) रुझानों में एमपी-राजस्थान में बीजेपी को बहुमत मिल गया है वहीं, छत्तीसगढ़-तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है।