आप लोगों ने दंपत्तियों के तलाक का मामले छोटी छोटी बातों पर होते हुए सुने होंगे लेकिन गाजियाबाद से एक मामला सामने आया है जिसमें दंपत्ति ने 5 साल तलाक के बाद फिर से शादी रचाई कहते हैं ना प्यार रिश्ते का आधार होता है शादी के पांच साल अलग रहने के बाद दंपत्ति को अहसास हुआ इस बात का और एक बार फिर से शादी रचाकर एक साथ (amazing story) रहने का फैसला लिया।
अब जानिए पूरी कहानी
गाजियाबाद के विनय जायसवाल और पटना की पूजा चौधरी साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे (amazing story) लेकिन कुछ ही दिन बाद दोनों के रिश्ते कमजोर होने लगे और विनय जायसवाल ने गाजियाबाद फैमिली कोर्ट में तलाक की मांग की और करीब 5 साल केस चला और साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि आखिर पति ही मुश्किलें क्यों झेले तो इस पर विनय जायसवाल ने कहा था कि बेशक हम दोनों अलग हो रहे थे लेकिन मन में एक दूसरे के लिए ज्यादा कड़वाहट नहीं थी तलाक के दिन भी हमने साथ में डिनर किया लेकिन रिश्ते में टर्निंग प्वाइंट आया।
रिश्ते में आया टर्निंग प्वाइंट और फिर से एक दूजे के हुए विनय- पूजा
तलाक के 5 साल बाद विनय जायसवाल और पटना की पूजा चौधरी के रिश्ते में टर्निंग प्वाइंट आया जिससे दोनों फिर शादी के बंधन में बंध गए (amazing story) दरअसल 21 अगस्त 2023 को विनय जायसवाल को हार्ट अटैक आया उसके बाद ओपन हार्ट सर्जरी हुई जैसे ही इस बत का पूजा को पता लगा वो पटना से वापस तुरंत गाजियाबाद चली आईं और अब दोनों ने कभी अलग ना होने का फैसला कर लिया है।