GB Nagar News: गौतमबुद्ध नगर की जिला कारागार इन दिनों जेल के अंदर से वायरल हुई ऑडियो के कारण चर्चाओं में है। जिला कारागार के अंदर बंद कैदियों से अधिकारियों के द्वारा दबाव बनाने पर अपने परिजनों से दो-दो लाख रुपए मंगवाने का आरोप लगाया गया है। पैसे ना देने पर उन्हें सख्त सजा देने की बात भी कही जाती है। जेल में बंद एक बंदी के द्वारा अपनी बहन से 2 लाख मांग कर अधिकारियों को देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पूरा मामला मीडिया में आने के बाद गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं ।
बता दे कि गौतम बुद्ध नगर जिला कारागार के अंदर से किसी कैदी के द्वारा अपने परिजनों से 2 लाख की फोन पर बात की गई थी जो की जेल के अंदर से किया गया है। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि जेल में बंद बंदी अपनी बहन से 2 लाख रुपए अकाउंट से निकालने या फिर किसी तरह से अरेंज करने की बात कर रहा है और कह रहा कि जल्दी से उसको और पैसा पहुंचा जाए।
मारपीट और प्रताड़ित किया जा रहा
जेल में बंद बंधिया के वकील ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा है की जेल के अंदर से लैंडलाइन नंबर से कॉल आई थी जिसमें बंधिया से अपने परिजनों से दो-दो लाख रुपए मंगवाने का दबाव बनाया जा रहा है। अगर वह पैसे नहीं देते हैं तो उनके साथ बुरा व्यवहार किया जाता है। उन्हें गटर के पानी में भी खड़े रहने की सजा दी जाती है। वकील ने बताया कि यह फोन जेल अधीक्षक और जेलर के द्वारा ही करवाए जा रहे हैं।
जेल में बंद बंदी के परिजन के द्वारा एक एफिडेविट भी जिला न्यायालय को दिया गया है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि मेरे भाई तुषार पांडे को 19 नवंबर को मजिस्ट्रेट द्वारा रिमांड लेते हुए जिला कारागार जेल भेजा गया था। जहां अब जेल से मेरे भाई का फोन आ रहा है जो रो-रो कर दो-दो लाख रुपए मांग रहा है, न देने पर मारपीट और प्रताड़ित किया जा रहा है। इस एफिडेविट में यह भी जिक्र किया गया है कि जेल के अंदर से जिस नंबर से कॉल आ रहे हैं उनकी रिकॉर्डिंग भी उनके पास है। एफिडेविट में जिक्र किया गया है कि ऐसे में उसका भाई जेल के अंदर बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है इस मामले पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें: Noida News : लुक्सर जेल में बंद कैदियों को किया जा रहा परेशान, जानें पूरा मामला
5 मिनट का ₹200 चार्ज
वहीं गौतम बुद्ध नगर जेल में अपने बंद कैदियों से जो परिजन मिलने आए जब उनसे बात की गई तो उन्होंने भी खुले तौर पर कैमरे के सामने आरोप लगाया कि यहां पर हर जगह पैसे की मांग है। ₹10 की पर्ची की जगह ₹100 वसूले जाते हैं और जो वह खाने पीने का सामान अपने कैदियों को ले जाते हैं वह भी पूरा नहीं पहुंच पाता उसको भी अलग रख लेते हैं। सामान पहुंचाने के लिए ₹200 की मांग की जाती है। जेल के बाहर से लेकर अंदर तक जहां कैदियों से मुलाकात की जाती है वहां तक पैसा दिया जाता है।
अगर आप अपने कैदी को हजार रुपए देना चाहते हैं तो ₹500 ही वहां तक पहुंच पाते हैं। बाकी पुलिसकर्मियों द्वारा ऐठ लिए जाते हैं और इसकी जानकारी बड़े अधिकारियों को भी है और साथ ही खुले में मिलाई करवाने के लिए ₹10000 की मांग की जाती है अगर किसी कैदी को अपने परिजन से फोन पर बात करनी हो तो 5 मिनट के लिए ₹200 वसूले जाते हैं उसके बाद फोन कटवा दिया जाता है और फिर से फोन करवाने के लिए फिर से ₹200 की मांग की जाती है इस तरीके से इस जेल के अंदर भ्रष्टाचारी अपने चरम पर फैला हुआ है
जब मामले में जिला कारागार गौतम बुद्ध नगर अधीक्षक अरुण प्रताप से बात हुई तो बताया की कुछ ऑडियो की जानकारी हुई है जिस मामले में जांच की जाएगी अगर ऐसा है तो चिन्हित कर कार्यवाही भी की जाएगी.