अमेठी: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी गई । कार्यकर्ताओं ने उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में मंगलवार को गौरीगंज स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कल्याण सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा श्री त्रिपाठी ने कहा कि वे ईमानदार और सख्त प्रशासनिक क्षमता वाले नेता थे । उन्होंने उनके साथ बीते हुए पलों की चर्चा करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का वे बहुत ध्यान रखते थे।
पूर्व जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव ने अपने संबोधन में कहा कि 1992 में कारसेवकों पर गोली न चलवाना एक साहसिक निर्णय था। कारसेवकों की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए भगवान राम के नाम पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने में तनिक भर भी समय नहीं लगाया । ऐसा व्यक्तित्व एवं कृतित्व भारतीय जनता पार्टी के एवं संघ के स्वयंसेवकों में ही मिल सकता है । उन्होंने कहा कि कहा कि कल्याण सिंह पिछड़े, दलित और शोषित वर्ग के नेता थे ।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने किया । सभा को जिला महामंत्री केशव सिंह, जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी ,विधानसभा क्षेत्र प्रभारी रविंद्र सिंह, अमेठी विधायक प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह, मंडल अध्यक्ष मुसाफिरखाना महेंद्र मिश्रा सहित सभी प्रमुख लोगों ने संबोधित किया।