बिग-बॉस सीजन 13 से अपने चुलबुले अंदाज से सबका दिल जीतने वाली शहनाज (Shehnaaz Gill Hospitalized) हाल ही में Thank You For Coming फिल्म में नजर आईं उनकी एक्टिंग की तारीफ भी की जा रही है। शहनाज बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में लगीं हुईं हैं एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान फिल्म से डेब्यू किया और तबसे शहनाज को चाहने वालों की संख्या और भी बढ़ती जा रही हैं पंजाब की कैटरीना कैफ आज अपने अंदाज से भी फैंस का दिल जीत रही हैं लेकिन उनके चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर है शहनाज अस्पताल में भर्ती हैं।
सैंडविच खाकर अस्पताल में भर्ती हुईं शहनाज
दरअसल Thank You For Coming फिल्म के लिए शहनाज (Shehnaaz Gill Hospitalized) अपनी स्टारकास्ट के साथ प्रमोशन में जुटी हुईं थी और इस बीच उन्होंने सैंडविच खा लिया था जिसकी वजह से उन्हें फूड इंफेक्शन हो गया हालांकि शहनाज ने इंस्टा लाइव आकर फैंस को राहत की खबर दी की वो अभी थोड़ा ठीक हैं उन्होनें कहा कि देखो टाइम सबका आता भी है और जाता भी है मेरे साथ भी वही हुआ लेकिन वक्त फिर लौटेगा मेरा थोड़े दिन बाद। शहनाज ने कहा गायज बाहर का मत खाओ फूड इंफेक्शन हो रहा है जो कि मुझे हो गया। लाइव पर शहनाज को अस्पताल में देखकर फैंस का एक ही सवाल कि क्या हुआ हमारी क्यूट शहनाज को तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे पता था अगर मैं लाइव आई तो मुझे Sympathy मिलेगी मुझे नहीं चाहिए।
ये भी पढ़ें : Noida : पुलिस की सनकी-सरफिरे आरोपी के साथ मुठभेड़, जानें पूरा मामला
अनिल कपूर ने शहनाज को किया चियर कहा तुम मुमताज की तरह
वीडियो में शहनाज (Shehnaaz Gill) मुसकुराती हुई Strongly अपनी फूड इंफेक्शन बीमारी को हरा रहीं हैं। अनिल कपूर ने भी शहनाज के लाइव पर कमेंट किया और एक्ट्रेस को चियर किया और लिखा तुम मुमताज की तरह हो सब देख रहे हैं एपरिशियेट कर रहें हैं इसके बाद शहनाज ने अनिल कपूर को इंस्टा लाइव इनवाइट किया और थोड़ी देर के लिए बातचीत की। फैंस शहनाज के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहें हैं और अपनी प्यारी शहनाज का फिर से अपने नटखटपन और धमाकेदार अंदाज के साथ वापसी करने का इंतजार कर रहे हैं।