नोएडा सेक्टर 78 की एक सोसाइटी निवासी से ठगो ने कोरियर कंपनीकर्मी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी बनकर 2 करोड़ 88 लख रुपए की ठग लिए। यह ठगी पीड़ित के अकाउंट में जमा रकम का वेरिफिकेशन करने के झांसे में की गई। वेरिफिकेशन के नाम पर ठगो ने रकम अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा ली। शिकायत पर सेक्टर 113 थाना पुलिस ने केस दर्ज शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : Greater Noida : सास-साली से मिलकर युवक की हुई दर्दनाक मौत, जानें पूरा मामला
पार्सल में ड्रग्स बता कर की गई ठगी
पुलिस के मुताबिक यह कैस प्रवीण कुमार सिन्हा की शिकायत पर दर्ज किया गया है। प्रवीण ने बताया कि उनके पास एक फोन कॉल आई कॉल करने वाले ने खुद का परिचय एक कोरियर कंपनी के कर्मचारियों के तौर पर दिया। बताया कि पार्सल मुंबई से ताइवान गया है जिसमें आपका आधार कार्ड का इस्तेमाल हुआ है पार्सल में 2 किलो कपड़े तीन पासपोर्ट और ड्रग्स पकड़ा गया है।
पीड़ित ने सुनाई आपबीती
कंपनी ने फोन कराया इसके बाद दूसरे भागों में मुंबई और एनबीसी अधिकारी बनकर कॉल किया आखिर में कहा कि यह कैस मनी लोडिंग का है। आरबीआई से बैंक अकाउंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा इसके नाम पर दूसरे ठगो ने आरबीआई कर्मी बनकर कॉल किया अकाउंट में मौजूद 2 करोड़ 88 लख रुपए की रकम वेरिफिकेशन के लिए अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर कराई पीड़ित के मुताबिक व सरकारी सेवा से रिटायर्ड है यह उनके रिटायरमेंट के बाद की जमा पूंजी थी।