Lucknow News: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। योगी सरकार ने आज शनिवार को प्रदेश के 10 आईएएस (IAS) अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें छह जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि एम देवराज को प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग के साथ-साथ प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डॉ. एमकेएस सुंदरम को व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि पार्थ सारथी सेन शर्मा को बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के पदों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
सी इंदुमती को मिला फतेहपुर जिलाधिकारी का प्रभार
बाल कृष्ण त्रिपाठी को कृषि उत्पादन आयुक्त शाख के विशेष सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि सी इंदुमती को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मिशन निदेशक से जिलाधिकारी फतेहपुर के पद का प्रभारी बनाया गया है। कृत्तिका ज्योसना को खाद्य और रसद विभाग के विशेष सचिव और उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य और आवश्यक वस्त्र निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
सत्येंद्र कुमार बाराबंकी के जिलाधिकारी नियुक्त
इसके अलावा, अनुनाया झा को मथुरा के नगर आयुक्त पद से हटाकर उन्नति के लिए महाराजगंज जिले के जिलाधिकारी पद पर नियुक्त किया गया है, सत्येंद्र कुमार को महराजगंज के जिलाधिकारी से बाराबंकी के जिलाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है, और अविनाश कुमार को बाराबंकी के जिलाधिकारी से हटाकर झांसी के नए जिलाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। रविन्द्र कुमार द्वितीय को झांसी के जिलाधिकारी के पद से हटाकर बरेली के जिलाधिकारी का पद सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें: लॉ कमीशन ने केंद्र को सहमति की उम्र 18 से 16 नहीं करने की दी सलाह