Noida News : नोएडा (Noida) के सेक्टर 150 में बने गैर कानूनी फार्म हाउस में राते रंगीन हो सकती हैं लेकिन गौ माता अगर थोड़ी सी घास खा ले तो वह अपराध है ग्रामीणों का आरोप है कि शुक्रवार को दो गायों को बुरी तरह से पीटा फार्म हाउस संचालक द्वारा जहां एक गाय की मौत दूसरी गाय गंभीर रूप से घायल हुई। फिर भी फार्म हाउस संचालकों की अवैध रूप से बने फार्म हाउस के पास जो घास उगती है वह किसकी वह जमीन योगी के उत्तर प्रदेश की है इंतजार रहेगा पुलिस और नोएडा अथॉरिटी की।
ग्रामीणों से हुआ विवाद
ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र यमुना इलाका सेक्टर 150 में फार्म हाउस संचालक और ग्रामीणों द्वारा रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है यमुना इलाके में बने फार्म हाउस जिसके बीच से सरकारी रास्ता सेक्टर 150 से हरियाणा के फरीदाबाद तक जाता है। इसके बीच में गैर कानूनी तरीके से अवैध फार्म हाउस धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं जिसमें लगभग सैनिक फार्म हाउस 5 हज़ार बीघा और नेचर फार्म हाउस व कंट्री फार्म हाउस के नाम से फार्म हाउस संचालित है। जहां पास में रहने वाले ग्रामीणों की गाय चरने आती है ग्रामीणों का आरोप है गाय चरने आई हुई थी। जिसमें सैनिक फार्म हाउस के संचालक के कुछ गुर्गों ने डंडों से पीट-पीटकर एक गाय की हत्या कर दी और दूसरी गाय घायल है।
गायों को लाठी डंडो से मारा
सेक्टर 150 गढ़ी समस्तपुर थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र शुक्रवार को सुबह करीब 6:15 बजे रोजाना की तरह अपने पशुओं को चराने जा रहा था तभी सुनील भाटी, रविंद्र भाटी व अन्य 4 से 5 लोगों अज्ञात लोगों द्वारा इनको रास्ते में रोक कर पशुओं को गांव की तरफ वापस भगाने लगे और लाठी डंडों से पशुओं पर वार कर दिया। जिससे एक गाय की मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई।
ये भी पढ़ें : Greater Noida: ट्विन टावर के नतीजे के बाद भी नहीं सुधर रहे सुपरटेक बिल्डर
गैर कानूनी तरीके से चल रहा है फार्म हाउस
ग्रामीणों का आरोप है की सैनिक फार्म हाउस व अन्य अवैध तरीके से इस यमुना इलाके में धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं न तो इनके पास नोएडा प्राधिकरण से कोई एनओसी और न ही किसी प्रकार के नियमों को पालन कर रहे हैं गैर कानूनी तरीके से संचालित हो रहे हैं जहां पूर्व में प्राधिकरण के द्वारा बुलडोजर चलाकर कार्रवाई तो की गई लेकिन कार्रवाई सिर्फ अब ढीले बस्ते में नजर आ रही है।
पुलिस ने कहा होगी कार्रवाई
इस मामले में ग्रेटर नोएडा एडीसीपी अशोक कुमार का कहना है कि सेक्टर 150 फार्म हाउस के पास गाय की मृत्यु का मामला है जिसमें डॉक्टरों द्वारा गाय का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के आधार पर कार्रवाई की जाएगी वह ग्रामीणों द्वारा दी गई तेहरीर की जांच की जा रही है। फार्म हाउस संचलक व ग्रामीणों का रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। जिसका तहसील दिवस पर निस्तारण किया जाएगा।