Noida News : ग्रेनो वेस्ट में गौर सिटी मॉल के समीप बाइक सवार बदमाश ई-रिक्शा से जा रही महिला का पर्स लूटकर ले गए। पर्स में महिला के चार मोबाइल, सोने की चेन, कान के कुंडल, एटीएम और डबिट कार्ड समेत अन्य जरूरी दस्तावेज थे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।
ई-रिक्शा से जा रही थी महिला
गाजियाबाद की रिपब्लिक क्रॉसिंग में मीनाक्षी चौधरी परिवार के साथ रहती हैं। मीनाक्षी चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह तीन दिन पहले किसी काम से अपने बेटे के साथ ग्रेनो वेस्ट गई थीं। महिला और उसका बेटा ई-रिक्शा में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। गौर सिटी मॉल के समीप बाइक सवार दो लुटेरों ने ई-रिक्शा के बराबर में अपनी बाइक लगाई और महिला का पर्स झपटकर ले गए।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
महिला और उसके बेटे ने शोर मचाया, लेकिन लुटेरे भागने में कामयाब रहे। इसकी शिकायत पीड़िता ने बिसरख कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। लुटेरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।