एक तरफ तो बेटियों को देवी का स्वरूप माना जाता है लेकिन उसी देश में बेटियों के साथ दरिंदगी भी की जाती है आपको याद होगा साल 2012 में 16 दिसंबर को 23 साल की निर्भया के साथ बस में 6 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की सारी हदें पार दी थी ठीक उसी तरह अब फिर दिल दहला देने वाली घटना महाकाल की नगरी उज्जैन में घटी एक 12 साल की बच्ची के साथ।
जानिए पूरा मामला
12 साल की नाबालिग लड़की के साथ हैवानों ने रेप किया और दुष्कर्म की सारी हदें पार करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया और अर्धनग्न कर के उसे बेहाल सड़को पर दर दर भटकने के लिए छोड़ दिया ढाई घंटा तक नाबालिग लड़की सड़को पर भटकती रही और मानवता भी मरती हुई दिखी कोई भी नाबालिग लड़की की मदद के लिए बाहर निकलकर नहीं आया। एक बार फिर निर्भया जैसा मंजर सामने आया ।
ये भी पढ़ें : Noida: अपराध को कम करने के लिए लगाए गए हाईटेक क्लाउड सीसीटीवी कैमरे
महाकाल की नगरी हुई शर्मसार
सड़क पर देर तक भटकने के बाद जैसे तैसे नाबालिग एक आश्रम में जा पहुंची और बेहोश हो गई हालात काफी गंभीर होने के कारण नाबालिग को इंदौर अस्पताल भर्ती किया गया अब लड़की की हालत पहले से सुधार है लेकिन इस घटना से बाबा महाकाल की नगरी को झकझोर कर और शर्मसार कर के रख दिया है।
विपक्ष ने उठाए सरकार पर बेटियों की सुरक्षा को लेकर सवाल
वहीं विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है कि भाजपा की सरकार में बेटियों की रक्षा करने में असक्षम है। एमपी में हुई नाबालिग के साथ इस दरिंदगी से पूरा देश शर्मसार है लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री को जरा भी शर्म नहीं है केवल चुनाव के समय बेटियों की सुरक्षा को लेकर ये खोखले वादे करते हैं और बाद में बेटियों की चींख दबा देते हैं। इस घटना के बाद एसपी ने एसआईटी की टीम बनाई है और क्षेत्र के 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखकर पूरे मामले की हर बिंदु पर जांच करते हुए तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।

