गौतम बुद्ध नगर की सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर ट्रैफिक संचालन के लिए शहर में 44 क्लाउड सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यह कैमरे सोलर से चल रहे हैं और फुटेज क्लाउड में फीड हो रहा है इस तरह के 100 से अधिक कैमरे और भी लगाए जाएंगे जिससे शहर में चोरी और अपराध की घटना को कम किया जा सके।
इन जगहों पर लगाए गए 44 हाइटेक क्लाउड कैमरे
सिटी सर्विलांस सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए नोएडा पुलिस की तरफ से शहर में 44 हाइटेक क्लाउड सीसीटीवी कैमरे अलग अलग थाना क्षेत्र में लगाए गए हैं। इनमें मामूरा यू टर्न, हिंडन पुल, सेक्टर-71, पर्थला गोल चक्कर सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन टी प्वाइंट,, सेक्टर-120 चौक, फिल्म सिटी कट, गार्डेन गैलेरिया आदि शामिल हैं। अपर पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि यह अत्याधुनिक कैमरे सोलर से चलेंगे और क्लाउड में फुटेज फीड होगा। इस पर मोबाइल से निगरानी रखी जा रही है। इन क्लाउड कैमरों से अपराध पर लगाम लगेगा और यातायात उल्लंघन करने वाले लोग पकड़े जाएंगे।
ये भी पढ़ें : Noida : कूरियर के नाम पर हो रही ठगी, हो जाए सावधान
कैमरे सेक्टर-94 स्थित कंट्रोल रूम से जोड़े गए हैं। वहां से हर पल की जानकारी अपडेट हो रही है। कंट्रोल रूम में लगे स्क्रीन पर चौबीस घंटे की मूवमेंट हो रही है। इसके साथ ही शहर में चौराहों पर पहले से फिक्स व पीटीजेड दोनों तरह के कैमरे लगाए गए हैं। इन नए कैमरे कैमरे में जूम इन व जूम आउट करने की सुविधा है।
शहर की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए लगाए गए क्लाउड कैमरे
शहर में सिटी सर्विलांस सिस्टम को प्रभावी बनाने के लिए 44 नए क्लाउड सीसीटीवी लगाए गए हैं। यह अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित कैमरे हैं। इससे शहर में सुरक्षा बेहतर होगी। – शक्ति मोहन अवस्थी, एडीसीपी, नोएडा

