आजकल साइबर जालसाज ठगी करने के लिए हर तरीके को अपनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाकर पैसा ऐंठ रहें हैं अभी तक तो साइबर क्राइम करके जालसाज ठगी कर रहे थे लेकिन नोएडा से अब कूरियर के जरिए ठगी का मामला सामने आया है।
क्या है पूरा मामला जानिए?
जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है साइबर क्राइम भी उतना बढ़ता जा रहा है ठगी करने के लिए साइबर जालसाज ऐसा जाल बिछाते हैं कि पता ही नहीं लगता है अब नोएडा के ग्रेनो में कूरियर सेवा के जरिए साइबर जालसाज अपने आदमियों को कूरियर ब्वॉय बनाकर आपके बगैर ऑर्डर किए आपके घर पहुंचकर और अपनी चिकनी चुपड़ी भाषा में फंसाकर ओटीपी पूछते हैं और सब कुछ उनके प्लान के मुताबिक हो जाता है तो ये साइबर जालसाज आपके फोन को पूरी तरह से हैक कर लेंगे। दरअसल साइबर जालसाज पहले से ही पूरी जानकारी आपके बारे में निकाल लेते हैं और फिर अपने प्लान को बड़ी ही सफाई की तरह अंजाम देते हैं।
ये भी पढ़ें : PM Modi ने पं. दीन दयाल उपाध्याय की 63 फुट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण
प्रवर्तन एजेंसी का कर्मचारी बताकर भी साइबर जालसाज़ कर रहे ठगी
केवल कूरियर के जरिए ही नहीं साइबर जालसाज प्रवर्तन एजेंसियों के नाम पर भी ठगी कर रहें हैं। आपने कई ऐसे धारावाहिक देखें होंगे जिसमें ठगी करने के लिए साइबर जालसाज क्राइम ब्रांच, ईडी समेत अन्य प्रवर्तन एजेंसी का कर्मचारी बताकर ठगी कर लेते हैं ऐसा ही नोएडा में इन दिनों चल रहा है साइबर जालसाज फेक प्रवर्तन एजेंसी का खुद को कर्मचारी बताकर लोगों को फोन कर के बता रहें हैं कि आपके नाम के कूरियर कनाडा, यूएस से आया है और इसमें मादक पदार्थ या देश विरोधी जानकारी शामिल है और ऐसे लोगों को डराकर आपके फोन का पूरा डाटा हैक करके पैसे ठग लेंगे।
यूपी साइबर क्राइम ने नोएडावासियों को किया अलर्ट
यूपी साइबर क्राइम इन ठगों को अपनी रडार में लेने की कोशिश में जुट गई है और नोएडावासियों से अपील की है कि कूरियर के नाम पर अगर कोई फोन आए और पैसों की मांग करे तो पुलिस को तत्काल सूचना दें। यूपी साइबर क्राइम का कहना है कि इस कूरियर ठगी साइबर जालसाज में नाइजीरियन गैंग की संलिप्तता सामने आई है और इनके खिलाफ जांच की जा रही है।

