Asian Games Women’s T20I 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को श्रीलंका को 19 रन से हराकर इतिहास रच दिया। श्रीलंका को फाइनल मैच में हराकर भारत ने एशियाई खेलों (Asian Games) में अपना दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और मध्यक्रम के बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा तितास साधु और राजेश्वरी गायकवाड़ ने गेंदबाजी में कमाल दिखाए।
बता दें कि इस मैच (Asian Games) में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। जवाब में विपक्षी श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी।
श्रीलंकाई बल्लेबाज टेके घुटने
117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत काफी ख़राब रही। भारतीय गेंदबाज तितास साधु ने 13 रन के स्कोर पर श्रीलंका को एक ही ओवर में दो झटके दिए। श्रीलंकाई टीम अपने शुरूआती झटकों से उबर नहीं पाई और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में केवल 97 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों के सधी गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज खुल कर नहीं खेल पाई। भारत की तरफ से तितास संधू ने 3, राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2, पूजा वस्त्राकर, दीप्ती शर्मा और देविका वैद्य ने 1-1 विकेट झटके।
यह भी पढ़ें: इंदौर में दिखा सूर्या का तूफान, गिल – अय्यर का शतक, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा
स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक रन
बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम की भी शुरुआत खराब रही और केवल 16 रन के स्कोर पर शैफाली वर्मा 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमाह रौड्रिग्स ने संभलकर खेलते हुए भारत का स्कोर 89 रन तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर मंधाना 46 रन बनाकर इनोका रानाविरा का शिकार हो गई। मंधाना के आउट ही विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। बल्लेबाजों का आना-जाना शुरु हो गया। भारतीय टीम अपने कोटे के 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 116 रन ही बना सकी। श्रीलंका की तरफ से इनोका रानाविरा, उदेशिका प्रबोधनी और सुगंदिका कुमारी ने 2-2 विकेट लिए। इस जीत के साथ ही भारत ने दूसरे स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया।

