IND VS AUS: भारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में दूसरे एकदिवसीय मैच में करारी मात दी। वर्षा से बाधित मैच में भारत ने मेहमान टीम को 99 रनों के भारी अंतर से हराया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर भी कब्ज़ा कर लिया। बता दें कि विश्व कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया अपनी ताकत परख रही है। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने दो लगातार मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है।
200 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी
बता दें कि टॉस जीतकर मेहमान टीम ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की शुरुआत ख़राब रही। पारी के चौथे ओवर में ऋतुराज 8 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेटों के लिए तरसा दिया। शुभमन गिल और अय्यर ने शतक जड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 200 रनों की बेहतरीन साझेदारी की।
सूर्या की विस्फोटक बल्लेबाजी
चोट के बाद वापसी कर रहे अय्यर ने शानदार शतक जड़कर 105 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद गिल भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। उन्होंने 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 104 रनों की यादगार पारी खेली। इसके बाद आए कप्तान राहुल भी 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। अंत में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक पारी खेलते हुए भारत को 400 रनों के करीब पहुंचा दिया। सूर्या ने 6 चौका और 6 छक्कों की बदौलत 37 गेंदों में 72 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।
217 रनों पर ढ़ेर
भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए। यह भारत की ऑस्ट्रलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। 400 रनों के लक्ष्य के जवाब में उतरी मेहमान टीम की शुरुआत काफी ख़राब रही। अपने पहले ही ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने सलामी बल्लेबाज शार्ट और तीसरे नंबर पर आए स्मिथ को सस्ते में चलता किया। इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाली। जिसके बाद मेहमान टीम को 33 ओवर में 317 रन का संसोधित लक्ष्य मिला।
यह भी पढ़ें: PM Modi ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का किया शिलान्यास, संबोधन करते कहीं ये बातें
अंतिम मुकाबले में लौटेंगे रोहित विराट
ऑस्ट्रेलियाई टीम 28.2 ओवर में 217 रन पर ढ़ेर हो गई। भारत यह मैच 99 रनों से अपने नाम कर लिया। भारत के तरफ से आश्विन और जडेजा ने 3 – 3 विकेट चटकाय। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर भी कब्ज़ा कर लिया। अब इस श्रृंखला का अंतिम मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा जहां रोहित विराट, पंड्या की वापसी होगी।

