फाइनली बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति और आप सांसद राघव चड्डा एक दूजे के हो गए है। राघव अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए ताज लेक पैलेस से लीला पैलेस तक बोट से बारात लेकर पहुंचे उसके बाद जयमाला हुई और सात फेरे लेकर राघव ने परी की मांग में सिंदूर भरकर और गले में मंगलसूत्र पहनाकर सात जन्मों के लिए परिणीति को अपना जीवनसाथी बना लिया है।
शादी की फोटो का फैंस को बेसब्री से इंतजार
हालांकि अभी राघव परी की शादी की फोटो सामने नहीं आईं हैं फैंस बेसब्री से दोनों की शादी के फोटो का इंतजार कर रहें हैं लेकिन दोनों के रिसेप्शन का फोटो सामने आया है जिसमें परिणीति पिंक साड़ी, हाथों में पिंक चूड़ा, मांग में सिंदूर, गले में हार और मंगलसूत्र पहने नई नवेली दुल्हन परी बेहद ही खूबसूरत लग रहीं हैं तो राघव ब्लैक सूट में काफी डैशिंग लग रहें हैं।
शादी से पहले 22 सितंबर को मेहंदी की सेरेमनी उदयपुर के लीला पैलेस में हुई 23 सितंबर को संगीत नाइट की महफिल सजी जिसमें सिंगर नवराज हंस ने महफिल में चार चांद लगाए और अपने गानों से खूब नए दूल्हा दुल्हन को थिरकाया साथ ही पंजाब के सीएम मान भी सिंगर के गाने पर थिरके।
परी की कजन पीसी ने सोशल मीडिया पर दोनों को दी शुभकामनाएं
परिणीति के कुछ खास रिश्तेदार और बॉलीवुड के कुछ करीबी लोग पहुंचे, एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड सानिया मिर्जा पहुंची, फेमस ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा शामिल हुए वहीं राघव चड्डा की तरफ से पार्टी के खास नेता ही पहुंचे जिनमें दिल्ली सीएम केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह कपल को उनके ने जीवन के पड़ाव को लेकर बधाई देने पहुंचे। हालांकि परी की कजन प्रियंका चोपड़ा शादी में नहीं पहुंच पाई उन्होनें सोशल मीडिया पर कपल को बधाई दी।
राघव-परी की लव स्टोरी की शुरूआत
एक्टिंग से पहले परिणीति यूके के मैनचेस्टर में बिजनेस, इकॉनिमिक्स और फ़ाइनांस की डिग्री कर रहीं थीं वहीं राघव भी पढ़ रहे थे दोनों की दोस्ती हुई उसके बाद शुरू हुआ यहां से लव चैप्टर दोनों पढ़ाई कर के वापस आ गए परी एक्टिंग में आ गई और राघव राजनीति में लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि प्यार की शुरूआत हुई कहां से रिपोर्ट के मुताबिक परी इम्तियाज अली की फिल्म चमकीला की शूटिंग कर रहीं थी और राघव परी से मिलने उनके सेट पर पहुंचे और क्वालिटी टाइम बिताया और शुरू हो गई प्रेम कहानी उसके बाद दोनों कई बार कभी मुबंई के होटल, दिल्ली और आईपीएल मैच में साथ दिखे।
ये भी पढ़ें : Politics : कार छोड़ राहुल गांधी हुए स्कूटी पर छात्रा के पीछे सवार, तस्वीरें वायरल
उसके बाद जब राघव संसद पहुंचे तब उनसे परी को लेकर सवाल पूछा गया तो शर्माकर उन्होनें मीडिया से कहा कि आप राजनीति के सवाल पूछिए परिणीति के नहीं। दोनों ने अपने प्यार को इंगेजमेंट तक छुपाकर रखा जिससे उनके रिश्ते को दुनिया की नजर ना लगे और फाइनली अब दोनों ऑफिशयली पति पत्नी हो गए हैं। दरअसल जानकारी के मुताबिक परी ने राघव के साथ अपने प्यार को इसलिए छुपाया क्योंकि रिलेशनशिप में वो एक बार ब्रेकअप की तकलीफ झेल चुकी है जिसके बाद वो डिप्रेशन में चली गईं थी और कई एक्टर से उनका नाम जोड़ा जा रहा था लेकिन वो जब राघव से मिली तो उनको लगा कि उनको अपना उत्तम और सही सच्चा साथी राघव के चेहरे में दिखाई दिया और उन्होनें अपनी जिंदगी फाइनली शादी करके बिताने का फैसला किया।
ये पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड और राजनीति के तार आपस में जुड़े हो इससे पहले भी कई शादियां ऐसी हो चुकीं हैं जिसमें बॉलीवुड और राजनीति के दिल आपस में मिले और आज शादी के बंधन में बंधकर अपनी नई लाइफ खुशी से एंजॉय कर रहें है।

