World Number 1 Team: भारत ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया पर 3 मैचों की श्रृंखला के पहले ही मैच में जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया। दरअसल ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करते ही भारत वन डे फॉर्मेट में दुनिया की नंबर एक टीम बन गई। बता दें कि भारत पहले से ही टेस्ट और टी – 20 में नंबर एक टीम है। ऑस्ट्रेलिया को हराते ही भारत क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक साथ ICC Ranking नंबर वन टीम बन गई है। ऐसा करके वाला भारत दुनिया का दूसरा देश बन गया है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ही एकमात्र देश रहा है जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एकसाथ नंबर वन टीम रही है। दक्षिण अफ्रीका यह कारनामा 2012 में ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में किया था।
पाकिस्तान को पछाड़ा
गौरतलब है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में 27 सालों के बाद पहली बार हराया है। इस जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान को पॉइंट्स के मामले में पीछे छोड़ दिया। भारत 116 पॉइंट्स के साथ वन डे फॉर्मेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन गई। पाकिस्तान भारत से 01 अंक पीछे है और अब वह दूसरे नंबर पर फिसल गई है। पाकिस्तान का एकदिवसीय प्रारूप में 115 अंक है। भारत से हारते ही ऑस्ट्रेलिया को दो अंकों का नुकसान हुआ है और अब 111 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर फिसल गई है।
अगर ऐसा हुआ तो छिन जाएगा ताज
बता दें कि इस श्रृंखला के दोनों मैच जीतने के बाद भी कंगारू टीम नंबर वन टीम नही बन सकती है लेकिन भारत को नुकसान हो सकता है। अगर भारत दोनों मैच हार जाता है तो वह ICC Ranking मे दूसरे नंबर पर फिसल जाएगी और पाकिस्तान नंबर वन टीम बन जाएगी।
इस स्थिति में न.01 बनी रहेगी
मोहाली के बाद अब इस श्रृंखला का दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर और तीसरा मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। इन दोनों मैचों में से अगर भारत एक भी मैच जीत जाती है तो वह रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टीम ही रहेगी। इस स्तिथि में भारत का अंक 116 और पड़ोसी देश पाकिस्तान की टीम 115 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार रहेगी ।
अगर भारत अपने अंतिम दोनो मैच जीत लेती है तो उसके 118 अंक हो जाएंगे और नंबर एक की पोजिशन और मजबूत हो जाएगी। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया का अंक 109 हो जाएगा और तीसरे स्थान पर रहेगा और पाकिस्तान अपने 115 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहेगा ।
यह भी पढ़ें: शमी के पंच और राहुल के सिक्स ने भारत को ऑस्ट्रेलिया पर दिलाई 1-0 की बढ़त
तीनों फॉर्मेट में नंबर वन
बहरहाल, भारत टेस्ट और टी -20 में पहले से ही नंबर एक टीम है। टी -20 में भारत के 264 अंक है जबकि टेस्ट में 118 अंक है। बता दें कि टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी 118 अंक है लेकिन भारतीय टीम दशमलव में ऑस्ट्रेलिया से आगे है, इसलिए ऑस्ट्रेलिया पीछे और हम आगे है।

