Agra News : आगरा के एक दरोगा रात में युवती से मिलने आया और किया ऐसा काम कि खाकी वर्दी पर लग गई दाग। दरअसल पूरा मामला ये है कि आगरा में दरोगा देर रात एक युवती से मिलने आया और ग्रामीणों ने रात में ही दरोगा को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद तो ग्रामीणों ने दरोगा को निर्वस्त्र कर पूरे गांव के घुमाया और गांव में ही बिजली के खंबे से बांध कर दरोगा की कर दी पिटाई।
वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक दरोगा अक्सर ही युवती से मिलने के रात में आया करता था, कुछ देर मिलने के बाद दरोगा वहां से वापस चला जाता था। लेकिन इस बार गांव वालों ने दरोगा को पकड़ लिया और दरोगा के साथ जो किया वो चर्चा का विषय बन गया। दरोगा के साथ जो हुआ उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दरोगा 2 घंटे तक बना रहा बंधक
खाकी को बदनाम करने वाले दरोगा का नाम संदीप बताया जा रहा है। पूरा मामला आगरा के बरहन थाना क्षेत्र का है। रविवार की रात 1 बजे ग्रामीणों ने दरोगा को पकड़ा और लगभग दो घंटे तक अपने कब्जे में रखा। पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने जैसे तैसे कर के दरोगा को ग्रामीणों के गिरफ्त से रिहा करवाया।
2 महीने से दरोगा युवती से मिल रहा था
गांव वालों के बताया कि पिछले दो महीनों से दरोगा लगातार गांव में आ रहा था और रविवार रात भी दरोगा कुछ पुलिसकर्मियों के साथ गांव पहुंचा, जहां उसके साथ आए पुलिसकर्मी बाद में चले गए। रोज़ गांव में आने की वजह से ग्रामीणों को इसपे शक हुआ और रविवार को देर रात ग्रामीणों ने दरोगा के आने के बाद गेट खुलवाने की कोशिश की पर जब गेट नहीं खुला तो ग्रामीणों ने दरवाज़ा तोड़ दिया। ग्रामीणों के अंदर देखा तो पाया कि कमरे में दरोगा युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में था और कमरे में कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली।
यह भी पढ़ें: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को माकपा ने दिया झटका, पोलित ब्यूरो की बैठक में लिया अहम फैसला
युवती ने दरोगा पर लगाए गंभीर आरोप
दरोगा रोज रात जिस युवती से मिलने आता था, उस युवती ने भी दरोगा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि दरोगा उसे डरा और धमका कर उसके साथ गंदा काम करता था। दरोगा ने रविवार रात भी युवती के साथ गंदा काम किया। हालांकि पीड़ित युवती के परिजनों ने दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है। पुलिस कमिश्नर ने दरोगा को निलंबित कर दिया है साथ ही पुलिस ने दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है।