NOIDA NEWS: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली ड्रीम प्रोजेक्ट के पैसेंजर लिफ्ट हादसे में 8 मजदूरों की मौत के बाद भी लापरवाही नहीं थम रही है। अब नोएडा हाइटेक सिटी के जिला अस्पताल में भी लिफ्ट खराब होने की खबर है। जिस वजह से तीमारदारों को लिफ्ट में फंसने का मामला सामने आया है। बता दें कि यह जिला अस्पताल के प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।
सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में रविवार को लिफ्ट फंस गई। लिफ्ट में फंसे सभी तीमारदारों ने निकलने की काफी कोशिश की, शोर मचाया तब जाकर स्टाफ को जानकारी हुई। इसके बाद करीब आधे घंटे बाद इन लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल गया। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में यह लिफ्ट कई बार फंस चुकी है लेकिन अस्पताल प्रशासन का इस और ध्यान नहीं है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल में अचानक बंद पड़ी लिफ्ट में आधे घंटे तक बच्चे व महिला सहित आधा दर्जन तीमारदार फंसे रहे। जिसमें लिफ्ट में फंसे दो बुजुर्ग मरीज भी थे जो हृदय रोगी थे। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से उनकी जान भी जा सकती थी।
यह भी पढ़ें: संसद का विशेष सत्र आज से होगा शुरू, पीएम मोदी करेंगे बड़ा ऐलान
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बता दें कि हाल ही में लिफ्ट में आई खराबी को नजरअंदाज करने से अमरपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा हुआ है इससे पहले पारस टिएरा सोसाइटी में भी लिफ्ट गिरने से महिला की जान जा चुकी है। अब ऐसी ही लापरवाही जिला अस्पताल में भी हो रही है। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल की यह लिफ्ट रविवार शाम करीब 5:00 बजे फंसी थी। लिफ्ट अटकने के बाद उसमें सवार लोगों ने अलार्म बजाया, लिफ्ट में खूब शोर मचाया तब जाकर स्टाफ को जानकारी हुई।
बता दें कि इस घटना के आधे घंटे के बाद ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में भी स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि लिफ्ट में फंसे लोगों को कुछ लोग बाहर निकाल रहें है। वहीं जिला अस्पताल की सीएमएस रेनु अग्रवाल ने बताया कि लिफ्ट में फंसे लोगों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि लिफ्ट क्यों फंस रही है इसकी जांच सोमवार को की जाएगी।
यह भी पढ़ें: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को माकपा ने दिया झटका, पोलित ब्यूरो की बैठक में लिया अहम फैसला