Honey Trap: इंदिरापुरम पुलिस ने एक ऐसे गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो डेटिंग ऐप के जरिए पहले दोस्त बनाते है और फिर उन्हें मिलने के बहाने फ्लैट पर बुलाते है। इसके बाद उन्हें हनी ट्रैप में फंसाकर लूट लेते हैं। बता दें कि पकड़े गए तीन सदस्यों में दो महिलाएं और एक युवक है। पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को बताया कि गैंग की महिलाएं डेटिंग ऐप के जरिए पहले युवकों को अपना निशाना बनाती है। उन्हें बताए गए स्थान पर बुलाती है। फिर अश्लील वीडियो बनाकर पैसे ऐंठती है। पूछताछ के आधार पर पुलिस अब पीड़ितों को तलाश रही है।
मारपीट करते हुए अश्लील वीडियो बनाया
इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया, दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने गुरुवार को थाना इंदिरापुरम में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बतया कि उनकी दोस्ती टैग्ड नामक डेटिंग ऐप के जरिए दीपांशी नामक युवती से हुई थी। इसके बाद दीपांशी ने उसे मिलने के लिए वसुंधरा में फ्लैट पर बुलाया। यहां जब वे दोनों कमरे में नग्न अवस्था में थे तभी दो युवक कमरे में घुस आए और उनके साथ मारपीट करते हुए उनका वीडियो बना लिया।
वीडियो बनाने के बाद 5 लाख रुपए की डिमांड की। रुपए न देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। पीड़ित शख्स ने बदनामी के डर से पेटीएम के जरिए 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद वह किसी तरह वहां से छूटा। बता दें कि गिरफ्तार 2 महिलाएं व युवक वसुंधरा सेक्टर-चार बी शिवगंगा अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट में रहते है जबकि उनके गैंग का एक साथी रोबिन फरार है।