विक्रमादित्य सिंह मलिक नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार बारिश के दौरान सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट किया गया जिसके क्रम में स्वास्थ्य विभाग को विशेष रूप से नालों की सफाई व्यवस्था पर बने रहने के लिए निर्देश दिए महाप्रबंधक जल को ऐसे स्थान जहां जल भराव रहता है वहां टीम भेजने के लिए कहा शहर वासियों को किसी प्रकार की तकलीफ आवागमन में ना हो उपकरणों को मौके पर भेजा गया जल निकासी कराई गईl
तेज बारिश होने पर निगम अधिकारी टीम सहित मैदान में दिखाई दिए जहां-जहां जल भराव की स्थिति रहती है वहां पर पहले से ही उपकरण भी लगे दिखे, मेरठ रोड तिराहा, मोहन नगर चौक, साइ मंदिर अंडरपास, अर्थला रोड, कालका गड़ी, लाल कुआं, पुराना बस अड्डा, बामेटा चौक, गौशाला फाटक, वह अन्य ऐसे स्थान जहां पर जल भराव की स्थिति किसी कारण से रहती है वहां पर पूरा ध्यान दिया गया जल भराव स्थिति पर उसको प्रवाहित किया गयाl
जल भराव पर तत्काल हो कार्यवाही बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही-नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक
अपर नगर अरुण कुमार यादव, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी, डॉक्टर मिथिलेश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को विशेष कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिस पर तत्काल टीम को मौके पर भेज कर जल प्रवाहित स्थिति करने का कार्य किया गया डी वाटरिंग पंप, सक्शन तथा अन्य उपकरणों के माध्यम से तेज बारिश के दौरान भी जल भराव पर काबू बनाए रखा गयाl
महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में शहर हित में बेहतर कार्य किया जा रहा है निगम के कार्यों की प्रशंसा जन प्रतिनिधि भी कर रहे हैं, बरसात के दौरान अपर नगर आयुक्त अरुन कुमार यादव को मॉनिटरिंग करने के निर्देश नगर आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए जिसके क्रम में लगातार निरीक्षण जारी हैl