नई दिल्ली :- निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की अनुमति मिल गई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने मंगलवार देर रात बैंक को आंशिक तौर पर इसकी इजाजत दे दी। दरअसल बैंक रेग्युलेटर ने गत वर्ष तीन दिसंबर को एचडीएफसी बैंक के नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, बैंकिंग सूत्रों ने बताया कि नई टेक्नोलॉजी शुरू करने तक रोक फिलहाल जारी रहेगी।
एचडीएफसी बैंक के प्रवक्ता ने क्रेडिट कार्ड पर से प्रतिबंध हटाने की पुष्टि की है। पिछले दो साल में बैंक के प्लेटफॉर्म पर डिजिटल बैंकिंग, कार्ड्स और पेमेंट्स से जुड़ी कई समस्याएं सामने आई थीं। इसी के मद्देनजर आरबीआई ने यह कदम उठाया था। गौरतलब है कि एचडीएफसी बैंक देश में क्रेडिट कार्ड इश्यू करने वाला सबसे बड़ा बैंक है। नए कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध की वजह से पिछले कुछ महीनों में उसकी बाजार में हिस्सेदारी भी कम हुई है।
एचडीएफसी बैंक के ग्रुप हेड पराग राव ने कहा कि प्रतिबंध हटने के बाद बैंक मार्केट में जोरदार वापसी के लिए तैयार है। राव ने कहा कि भविष्य में किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए बैंक ने आरबीआई में लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म प्लान सौंपा है। उल्लेखनीय है कि दिसंबर, 2020 में उसकी कुल कार्ड बेस 15.38 मिलियन था, जो जून में घटकर 14.82 मिलियन रह गया है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan