लखनऊ :- राज्य सरकार ने सहारनपुर के देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर बनाने का निर्णय किया है। इसको लेकर योगी सरकार की ओर से काम भी शुरु कर दिया गया है।
सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर बनाये जाने का निर्णय किया। सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर एटीएस को दो हजार वर्गमीटर में जमीन भी एलाट कर दी है, जिस पर काम तेजी से शुरु कर दिया गया है।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि वर्तमान की परिस्थितियों और चुनौतियों के मद्देनजर योगी सरकार का यह जबरदस्त निर्णय है। प्रदेश भर से चुने हुए करीब 16 से अधिक तेज तर्रार एटीएस अफसरों की तैनाती होगी।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan