77वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कानून-व्यवस्था पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने प्रदेश के सभी जिलों को पूरी तरह से अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। औधोगिक नगरी कानपुर में भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सड़कों से लेकर होटल, ढाबा और शापिंग मॉल तक की चेकिंग शुरू कर दी है।
बता दें कि रविवार को एडीसीपी एलआईयू राजेश श्रीवास्तव और कोतवाली एसीपी कोतवाली के नेतृत्व में बड़े चौराहे पर स्थित जेड स्क्वायर शॉपिंग मॉल में सघन चेकिंग की गई है। चेकिंग दस्ते में मॉल के अंदर सभी स्थानों पर बारीकी से निरीक्षण किया। एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव और एसीपी रंजीत कुमार ने बताया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चेकिंग की गई है और इस तरह का चेकिंग अभियान पूरे शहर में चलाया जा रहा है। उन्होंने जनता से अपील की है की किसी भी तरह की भ्रामक सूचना की अगर जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना पुलिस को जरूर दे।