जहां देश में एक तरफ तो साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल पहले से बजा हुआ है तो दूसरी तरफ राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं और सियासत राजस्थान में काफी गर्मायी हुई है पीएम मोदी 27 जुलाई को राजस्थान के सीकर पहुंचे थे और कांग्रेस के खिलाफ निशाना साधा और कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
पीएम मोदी ने राजस्थान के मंच पर लाल डायरी का भी जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस के सारे काले कारनामे लाल डायरी में दर्ज हैं अगर डायरी के पन्ने खुले तो कांग्रेस के अच्छे अच्छे निपट जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने अशोक गहलोत पर निशाना साधा कि राजस्थान में बहन- बेटियों पर अत्याचार हो रहा है लेकिन उसको लेकर कांग्रेस बिल्कुल महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फेल हो गई है।
वहीं 28 जुलाई को सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में गुड गवर्नेंस के दम पर दोबारा सरकार बनाएंगे. सीएम गहलोत ने शहरी रोजगार योजना, 500 रुपये में सिलेंडर, 25 लाख का बीमा जैसे अपनी सरकार के बड़े फैसले गिनाए। सीएम गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार को कई बार गिराने की कोशिश की गई लेकिन जनता ने हमारी सरकार बचा ली।
सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी ने लाल डायरी का जिक्र किया कहा कि कांग्रेस के काले कारनामे इसमें छिपे हैं लेकिन मणिपुर में महिलाओं के साथ जो शर्मनाक घटना हुई उसको लेकर वो बात करने को तैयार नहीं केवल मुद्दे से जनता को भटकाने का काम कर रहें हैं।