टमाटर की बढ़ती कीमतों में थोड़ी राहत आई है केंद्र सरकार ने एक्शन लेते हुए टमाटर के थोक दामों को नीचे लाने के कदम उठाए गए. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में मुख्य रूप से टमाटर के दामों को घटाने की कोशिश का असर दिख रहा है और यहां 80 रुपये प्रति किलो बिक रहें हैं।
बारिश के बाद टमामटर की कीमतों में ऐसा उछाल आया था जिससे आम लोंगो की थाली से तो स्वाद छिन गया था लेकिन अब टमाटर की कीमत में कमी से आम लोंगो को थोड़ी सुकून की राहत मिलेगी और थाली में स्वाद मिलेगा।
कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्टर का कहना है कि “जनता को महंगे टमाटर से राहत केवल सरकार के उठाए कदमों की वजह से मिली है जिसके बाद टमाटर के दाम 35-40 रुपये तक सस्ते हो चुके हैं। जहां 15 जुलाई तक टमाटर के दाम 90 रुपये प्रति किलो तक थे वहीं इसके अगले दिन यानी रविवार 16 जुलाई को ये रेट 80 रुपये प्रति किलो तक लाए जा चुके हैं।