देशभर में ट्वीटर का इस्तेमाल हर कोई करता है. अब तक ट्विटर ऐप में आप सभी ने काफी बदलाव देखे. वहीं अब भारत में ट्विटर को टक्कर देने के लिए एक और ऐप ने जगह ले ली है. हम बात कर रहें है मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम की. जहं कंपनी ने अपना नया ऐप लॉन्च किया है. जिसे इस समय यूजर्स threads के नाम से जान सकते है. आज हम आपको इसी ऐप के बारें में विस्तार से बताने आए है, तो चलिए जानते है कि कैसे आप इस ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे
क्या है थ्रेड्स ऐप
आजकल सोशल मीडिया पर इस नाम का जिक्र बार-बार किया जा रहा है. इंस्टाग्राम कंपनी ने ट्वीटर को टक्कर देने के लिए एक नया ऐप भारत में लॉन्च किया है. जिसे सभी थ्रेड्स के नाम से जान सकते है. बता दें कि इस ऐप पर यूजर्स 500 कैरेक्टर्स के साथ पोस्ट को शेयर कर सकते है. इसी के साथ जिस तरह ट्वीटर पर फोटो वीडियोज को शेयर करते है. ठीक उसी तरह इस ऐप पर भी यूजर्स ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे. वहीं इस ऐप के मार्केट में आ जाने से एलोन मस्क की टेंशने काफी बड़ती हुई नजर आ रही है.
फ्री है ये ऐप
आपको बता दें की अब तक आपको ट्वीटर पर ब्लू टिक के लिए तय शुल्क का भुगतान करना होता था. लेकिन ये ऐप पर ऐसा नहीं होगा किसी भी सर्विस का चार्ज कंपनी यूजर्स से नहीं लेने वाली. इस कारण लोग इस ऐप का इस्तेमाल ज्यादा करते हुए नजर आ रहे है. और यही वजह है कि एलन मस्क की टेंशने बड़ती हुई नजर आ रही है.
ट्वीटर से अलग है ऐप
इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ऐप से लिंक करना होगा जिसके बाद इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकेगा. हालांकि एक बार अकाउंट को लिंक करने के बाद यूजर्स उसे डीएक्टीवेट नहीं कर पाएंगे अगर ऐसा करते है तो यूजर्स का इंस्टाग्राम अकाउंट भी खुद डीएक्टीवेट हो जाएगा. साथ ही जो भी फॉलोवर्स आपको इंस्टा पर फॉलो करते है वहीं फॉलोवर्स आपको इस ऐप पर भी फॉलो करने में सक्षम हो पाएंगे. बात करें ऐप के उपलब्था की तो बता दें एंड्राइड और आईओएस यूजर्स आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे एंड्राइड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर ऐप को उपलब्ध कराया गया है. वहीं अगर आप आईओएस यूजर्स है तो इस ऐप को ऐप स्टोर से जरिए डाउनलोड कर इस्तेमाल कर पाएंगे. .

