महाराष्ट्र की राजनीति में आई भूचाल अभी खत्म नहीं हुई है। शरद पवार की पार्टी एनसीपी को उनके ही भतीजे अजित पवार ने तोड़ दी और 8 अन्य विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए। बता दें कि अजित पवार दावा कर रहे है कि उन्हें पार्टी के 40 विधायक समर्थन कर रहे है। इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में भी शपथ ग्रहण कर लिया है। अजित पवार ने चाचा शरद पवार को एक ही दाव में चित्त करने के बाद पार्टी पर भी अपना अधिकार होने का दावा कर रहे है। इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने आज नासिक स्थित एनसीपी कार्यालय पर कब्जा जमा लिया है।
दरकिनार होते ही तोड़ दी पार्टी
गौरतलब है कि अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा चेहरा है। वह एनसीपी में शरद पवार के बाद दूसरे सबसे बड़े नेता थे। मगर पार्टी में दरकिनार किए जाने के बाद वे खफा हो गए और पार्टी तोड़ कर उसपर अपना हक जता रहे है। हालांकि अजित पवार ने एक नई चाल चलते हुए कहा है कि शरद पवार ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष है। बता दें कि शरद पवार को राजनीति का एक मंझा हुआ खिलाड़ी माना जाता है। उन्हें मात देना काफी मुश्किल है लेकिन अजित पवार भी राजनीति का गुर अपने चाचा शरद पवार से ही सीखे हैं। अब देखना है कि इस राजनैतिक लड़ाई में जीत किसकी होती है गुरु या चेले की।
बहरहाल पार्टी कार्यालय पर कब्ज़ा जमाने के बाद अजीत पवार और छगन भुजबल समर्थक सुबह से ही शरद पवार समर्थकों को घुसने नहीं दे रहे हैं। इससे नासिक में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि पुलिस मौके पर मुस्तैद है। अजित और शरद गुट में बढ़ते तनाव की वजह से मुंबई में शरद पवार के आवास सिलवर ओक पर भी पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, अजीत पवार सहित नौ विधायक और गुजर निलंबित
बता दें कि नासिक स्थित पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को शरद पवार गुट के कार्यकर्ता बैठक करने वाले थे। इसी वजह से आज सुबह से ही नासिक कार्यालय पर अजीत पवार गुट ने कब्जा जमा लिया। अजीत पवार समर्थक अंबादास खैरे ने कहा कि इस कार्यालय में आज कोई बैठक नहीं होगी। बुधवार को मुंबई में बांद्रा में ही अजीत पवार के नेतृत्व में बैठक होने वाली है। हालांकि, शरद पवार समर्थकों ने इस बाबत कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।
बता दें कि एनसीपी के नागपुर कार्यालय पर भी इसी तरह का कब्जा अजीत पवार समर्थकों ने जमाया था। इसी वजह से एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने नागपुर के अजीत पवार समर्थक गुजर को पार्टी से निलंबित कर दिया है। एनसीपी की ओर से अब प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, अजीत पवार सहित नौ विधायक और गुजर को निलंबित किया जा चुका है।