महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा खेला हो गया है। एनसीपी नेता अजीत पवार ने बगावती होकर रविवार (2 जुलाई) को एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हो गए हैं और मुख्यमंत्री शिंदे की मौजूदगी में राजभवन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली है।
अजीत पवार ने थामा NDA का हाथ ली उपमुख्मंत्री की शपथ
अजीत पवार ने NDA का हाथ थामकर महाराष्ट्र की राजनीति का पासा ही पलट कर रख दिया है। इसपर उद्धव गुट के शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्विट करते हुए पनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा “कुछ लोगों ने महाराष्ट्र की राजनीति को साफ करने का बीड़ा उठाया है उन्हें अपने तरीके से चलने दो, क्योंकि मेरी शरद पवार जी से बात हुई उन्होंने बताया कि वह मजबूत हैं और उन्हें लोगों का समर्थन प्राप्त है। वह उद्धव ठाकरे के साथ फिर से सब कुछ पुनर्निर्माण करेंगे लोग इस गेम को ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं करेंगे।
अजित पवार का शिंदे बीजेपी सरकार में शामिल होना एक तरह से बीजेपी का पलड़ा और ज्यादा मजबूत कर रहा है। अजित पवार के सरकार में शामिल होने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमत्री एकनाथ शिंदे ने बयान दिया है। शिंदे ने कहा, महाराष्ट्र में अब तक डबल इंजन की सरकार चल रही थी लेकिन अब अजित पवार के साथ आने से ट्रिपल इंजन की सरकार हो गई है। माना जा रहा है कि यह अजित पवार की बड़ी प्लानिंग का हिस्सा था। बीते कई दिनों से अजित पवार समेत एनसीपी विधायकों का एक बड़ा धड़ा शरद पवार से नाराज चल रहा था। इसके चलते महाराष्ट्र की सियासत में सुपर संडे के दिन अजित ने विधायकों की अपने घर पर बैठक बुलाई थी। इसके बाद 53 में से 30 विधायकों का बड़ा समर्थन रखने वाले अजित राजभवन पहुंच गए। इसके साथ ही सीएम शिंदे और देवेंद्र फडणवीस भी राजभवन पहुंचे और फिर 9 मंत्रियों समेत अजित पवार ने डेप्युटी सीएम पद की शपथ ले ली।