बरेली शहर के एक अस्पताल में डॉक्टर पर ढाई साल के बच्चे का जीभ का ऑपरेशन करने की जगह डॉक्टर ने उसके प्राइवेट पार्ट का (खतना) ऑपरेशन कर दिया। जब परिवार के लोगों को इसका पता चला तो हंगामा मच गया। घटना की सूचना पर हिंदू संगठन के नेता अस्पताल में पहुंच गए। परिवार के लोगों पर समझौते का दबाव बनाया गया लेकिन डॉक्टर पर कार्रवाई की गई और एम खान अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।
ढाई साल हिंदू बच्चे का जीभ का होना था ऑपरेशन,लेकिन एम खान अस्पताल के डॉक्टर जावेद खान ने कर दिया गया था खतना मीडिया में जब इसको लगातार दिखाया गया तब खबर का असर हुआ और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने संज्ञान लिया। 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट पेश करने के सीएमओ को दिए थे आदेश सीएमओ बलवीर सिंह ने बच्चे के माता-पिता के आरोपों के आधार पर अस्पताल का लाइसेंस किया निलंबित।
गठित की गई टीम के द्वारा मामले की गहनता से की जांच की जा रही है। अगर लगाए गए आरोप हुए सही,तो आरोपों में दोषी पाए जाने पर डॉक्टर व अस्पताल के विरुद्ध होगी बड़ी कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।