अनंतनाग :- अनंतनाग पुलिस ने गुरुवार को नशे की एक खेप बरामद करके दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
अनंतनाग के अंतर्गत बिजबिहाड़ा पुलिस ने क्षेत्र में नशे की तस्करी किये जाने की जानकारी मिलने पर बिजबिहाड़ा निवासी मोहम्मद युसूफ के घर पर अचानक छापा मारा। तलाशी के दौरान मकान के परिसर में बने एक गुप्त कमरे से 27 बोरे बरामद किए गए जिनकी जांच करने में उसमें 580 किलो भुक्की बरामद की गई। इस दौरान मोहम्मद युसूफ रेशी मौके से फरार हो गया। इस बीच पुलिस ने उसके दोनों बेटों जाहिद अहमद रेशी और आमिर अहमद रेशी को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी अनंतनाग इम्तियाज हुसैन ने बताया कि नशे के कारोबारियों की धरपकड़ के लिए उन्होंने विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसमें आम लोगों की भी मदद ली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मौके से फरार मोहम्मद युसूफ को गिरफ्तार करने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan