महाराष्ट्र में अवैध हथियारों की खरीद बिक्री का मामला काफी बढ़ गया है। इसमें पुलिसवालों की भी मिलीभगत की बात सामने आ रही है। आज एक और ऐसा ही मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दरअसल प्रदेश के छत्रपति संभाजीनगर जिले के गंगापुर तहसिल के गंगापुर शहर के पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक साईनाथ गीते और एक एजेंट की बातचीत की मराठी भाषा में ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हुई है। जिसमें एजेंट पुलिस निरीक्षक से बात करता है और कहता है कि शहर में दो पिस्टल लेकर एक आदमी आ रहा है और अपना एक और आदमी पिस्तौल खरीदने वाला है तो आप कार्रवाई करके पिस्टल खरीदने वाले को गिरफ्तार कर लेना और अपना जो आदमी है उसको छोड़ देना। पिस्तौल खरीदने वाला आप को कम से कम 8 से 10 लाख रुपए देगा।
गौरतलब है कि वायरल ऑडियो रिकॉर्डिंग में पुलिस निरीक्षक भी हां में हां मिला रहा है और कह रहा है चलेगा, एक को छोड़ देंगे और एक को गिरफ्तार कर लेंगे। हम पहले से ही ऐसे कई काम कर चुके हैं। पूरे मामले को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना,,एनसीपी समेत स्थानीय नागरिको ने जिले के एसपी को और उप विभागीय पुलिस अधिकारी को ज्ञापन देकर दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है।