हमारे देश के पंजाब राज्य से आए दिन खालिस्तानियों के समर्थकों में नारे लगते हुए देखने को मिलते हैं तो वंही वंहा के कुछ लोग तो भी चाहते हैं की पंजाब को खालिस्तान में जोड़ दिया जाये अब कनाडा जिसे दूसरा पंजाब भी कहा जाता हैं आपको बता दें की कनाडा से एक बड़ी खबर सामने आयी हैं दरअसल कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में खालिस्तान समर्थकों ने एक 5 किलोमीटर लंबी परेड निकाली हैरानी की बात ये थी की इस परेड में झांकी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का सीन साफ़ साफ़ दिखाया गया है|
आखिर क्या हैं वीडियो में
दरअसल इस परेड का वीडियो खुद कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने आज अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है आपको बता दें की वीडियो में इंदिरा गांधी का पुतला दिखाया गया है इतना ही नहीं पुतले को खून से सनी साड़ी पहनाकर इंदिरा गांधी की हत्या के सीन को रीक्रिएट करने की कोशिश भी की गई है तो वंही इसी दौरान इंदिरा गांधी की हत्या करने वाले दो सिख अंगरक्षकों को भी इंदिरा गाँधी पर बन्दूक तानते हुए दिखाया गया है|
क्या बोले जयराम रमेश और मिलिंद देवड़ा
आपको बता दें इस वीडियो को शेयर करते हुए मिलिंद देवड़ा ने लिखा की , “एक भारतीय के रूप में, मैं कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में हुई 5 किमी लंबी परेड से हैरान हूं, जिसमें इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाया गया है. यह किसी का पक्ष लेने के बारे में नहीं है. यह एक देश के इतिहास के प्रति सम्मान और उसके प्रधानमंत्री की हत्या के कारण हुए दर्द के बारे में है. इस अतिवाद की सार्वभौमिक निंदा और एकजुट होकर प्रतिक्रिया देने की जरूरत है.तो वंही दूसरी और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी इस पूरे घटना की निंदा की है बता दें की मिलिंद देवड़ा की पोस्ट को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस महासचिव ने लिखा, मैं पूरी तरह सहमत हूं इतना ही नहीं यह घिनौना है और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को इस मामले को कनाडा के अधिकारियों के सामने उठाना चाहिए|

