टीवी की क्वीन एकता कपूर का फेमस शो नागिन Colors पर जब भी दस्तक देता है फैंस हमेशा टकटकी लगाकर पूरा सीजन देखते हैं। इस बार नागिन का सीजन 6 टीवी पर चल रहा है जिसमें तेजस्वी प्रकाश लीड रोल अदा कर रहीं हैं। शो काफी धमाकेदार चल रहा है। हर वीकेंड शनिवार रविवार का आने का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं।
लीप के बाद नागिन6 सीजन लेगा करवट
कुछ समय पहले नागिन6 को लेकर खबरें सामने आ रहीं थी लेकिन अब शो में लीप ईयर आने के बाद सीजन को आगे बढ़ाया जाएगा और नए किरदार की एंट्री होगी जो कि शो में ट्विस्ट लेकर आएगा।
नागिन6 में एंट्री धमाकेदार एंट्री करेंगे वत्सल सेठ
शो में लीप के बाद पॉपुलर स्टार वत्सल सेठ की एंट्री होगी जो कि नागिन यानि तेजा के साथ लीड रोल में नजर आएंगे। फैंस के लिए एक्साइटमेंट बढ़ गई है कि वत्सल की एंट्री शो में क्या क्या नए धमाके और ट्विस्ट एंट टर्नस लेकर आएगी।

