कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं बता दें की बीते दिन राहुल गाँधी ने सिलिकॉन वैली स्थित स्टार्टअप उद्यमियों के साथ बैठक की और इस बैठक के दौरान राहुल गाँधी ने फ़ोन टैपिंग मामले पर एक बार फिर से मोदी सरकार पर हल्ला बोल दिया साथ ही राहुल ने पेगासस और इस तरह की अन्य तकनीकों के मुद्दे पर बात करते हुए बताया कि उन्हें पता था कि उनका फोन टैप किया जा रहा है लेकिन वे इससे कतई परेशान नहीं हैं और इसी दौरान राहुल ने अपना फोन निकाला और मजाक में कहा, हैलो! मिस्टर मोदी”.
तो वंही राहुल गांधी ने आगे कहा की मुझे लगता है कि मेरा आईफोन टैप किया गया हैं साथ ही आपको एक राष्ट्र के रूप में और एक व्यक्ति के रूप में भी डेटा सूचना की गोपनीयता के संबंध में नियम बनाने की जरूरत है. इतना ही नहीं अगर कोई देश तय करता है कि वह आपका फोन ‘टैप’ करना चाहता है, तो इसे कोई रोक नहीं सकता है. यह मेरी समझ है. राहुल ने दावा किया, “अगर देश फोन ‘टैपिंग’ में दिलचस्पी रखता है, तो यह लड़ने लायक लड़ाई नहीं है. मुझे लगता है कि मैं जो कुछ भी काम करता हूं, वह सब कुछ सरकार के सामने है |
राहुल-डेटा एक तरह का गोल्ड
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिका की यात्रा पर है। उन्होंने अमेरिका के कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में छात्रों से बातचीत की। राहुल ने सनीवेल में ‘प्लग एंड प्ले टेक सेंटर’ में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के उद्यमियों से बातचीत करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा भी मौजूद थे. राहुल ने तकनीक को भारत के दूरदराज गांवों के लोगों से जोड़ने और उसके प्रभावों के बारे में भी चर्चा की|
राहुल ने कहा, डेटा एक तरह का गोल्ड है और भारत जैसे देशों ने इसकी क्षमता को पहचान लिया है.डेटा सुरक्षा पर उचित नियमों की जरूरत है. प्लग एंड प्ले टेक सेंटर स्टार्टअप्स का सबसे बड़ा ओरिजिन प्लेस माना जाता है. इसके सीईओ सईद अमिदी ने बताया कि प्लग एंड प्ले में मौजूद 50% स्टार्टअप के संस्थापक भारतीय या भारतीय अमेरिकी हैं|
भारत और रूस पर क्या बोले राहुल गाँधी
छात्रों से बातचीत के दौरान जब राहुल गाँधी से पूछा गया कि यूक्रेन पर युद्ध करने के बावजूद रूस से भारत के संबंध क्यों मधुर हैं? इस पर राहुल गाँधी ने बताया कि रूस पर हमारी कुछ निर्भरताएं हैं और हमारे संबंध अलग हैं और तो और राहुल गांधी ने पश्चिमी देशों के दबाव के बावजूद भी रूस के साथ अपने संबंध रखने की भारत की नीति का समर्थन तक कर डाला,
राहुल गाँधी ने आगे बताया की इस मामले में मेरा रुख भी वैसा ही हैं, जैसा की मेरी सरकार का है साथ ही बताया कि भारत काफी बड़ा देश है, उसे अपने हित के लिए अवसरों की तलाश करनी होगी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपनी बात को पूरा करते हुए बताया कि देश की तरक्की के लिए अन्य देशों के साथ संबंध बनाए रखना जरूरी है,इसलिए हम हमेशा सबसे संबंध बनाए रखने की कोशिश करेंगे, ताकि संतुलन बना रहे।