बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध कर रहे पहलवानों के प्रदर्शन को लगातार किसान,खाप और राजनितिक पार्टियों का समर्थन मिल रहा है इतना ही नहीं पहलवानों के चल रहे विरोध पर चर्चा करने के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के खाप और किसान समूहों के प्रतिनिधि आज मुजफ्फरनगर में महापंचायत करने जा रहे हैं |
आपको बता दिए की भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने बीते दिन बताया कि गुरुवार को मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में महापंचायत आयोजित की जा रही हैं इसमें बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ डराने-धमकाने और यौन उत्पीड़न के आरोपों पर पहलवानों के विरोध पर चर्चा की जाएगी. साथ ही महापंचायत में यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली की विभिन्न खापों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेने जा रहे हैं उन्होंने आगे बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य चल रहे पहलवानों के विरोध में आगे की रूपरेखा को तय करना हैं |
गंगा में पदक बहाने हरिद्वार पहुंचे थे पहलवान
आपको बता दें की टिकैत की टिप्पणी के एक दिन पहले पहले साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया सहित देश के शीर्ष पहलवान गंगा नदी में अपने ओलंपिक और विश्व पदक विसर्जित करने सैकड़ों समर्थकों के साथ हरिद्वार पहुंचे थे हालांकि यंहा खाप और किसान नेताओं के मनाने पर उन्होंने पदक विसर्जित नहीं किए थे तो वंही इस महापंचायत से जुड़े एक शख्स ने बताया कि इस आयोजन में कम से कम 50 खापों के भाग लेने की भी उम्मीद लगायी जा रही हैं |
किसान संघ करेंगे समर्थन
दरअसल दिल्ली में पालम 360 खाप के अध्यक्ष चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि पहलवानों ने 30 मई को अपने पदक विसर्जित करने के लिए एक भावनात्मक निर्णय लिया और उन्हें रोकना हमारा कर्तव्य था इतना ही नहीं सोलंकी ने आगे यह भी बताया कि संघर्ष अभी भी पहलवानों के नेतृत्व में होगा और सभी खाप और किसान संघ उनका समर्थन भी लगातार करते रहेंगे तो वंही सोलंकी गुरुवार को मंडली में शामिल होंगे |

