अक्सर आपने अजीब ओ गरीब शादियां सुनी होगी औरैया से एक खर सामने आई है कि शादी में खाने को लेकर बारातियों और हलवाई में विवाद छिड़ा और विवाद का जैसे ही दूल्हे को पता लगा तो वो मंडप छोड़कर भाग गया।
खाने पर हुआ विवाद तो दूल्हा मंडप से हुआ फरार
शादियों में अक्सर दहेज को लेकर आपने कई विवाद सुने होंगे लेकिन औरैया के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के बामरौलिया ग्राम में खाने को लेकर जंग छिड़ गई जिसके बाद दूल्हा मंडप छोड़कर भाग गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को सुलझाया और शादी को संपन्न कराया।

