कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर देश के कई महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। सांसद पर कार्रवाई करने के लिए पहलवान लगातार 39 दिनों से प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन इस बीच यौन शोषण मामले में एक नया मोड़ आ गया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की नाबालिग नहीं है बल्कि वह बालिग है। आरोप लगाने वाली लड़की ने अपनी असली उम्र से 2 साल कम उम्र बताई है।
गौरतलब है कि अब इस नए खुलासे के बाद इस केस की नई सिरे से चर्चा शुरू हो गयी है। चर्चा यह भी चल रही है कि पुलिस रिपोर्ट सही होने पर बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर में लगाई गई पॉक्सो की धारा भी हटाई जा सकती है। इस खुलासे ने नई बहस छेड़ दी है। नाबालिग पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने डीसीपी, नई दिल्ली को समन जारी किया है और नाबालिग लड़की की पहचान उजागर करने वाले व्यक्ति के ऊपर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करने को कहा है। इसके साथ ही मालीवाल ने कहा कि क्या इसलिए ही बृज भूषण को छोड़ा हुआ है जिससे पीड़िता पे दबाव बन सके?

