दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल ने नाबालिग लड़की साक्षी की निर्मम हत्या कर दी जिसके बाद पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है। बता दें कि पुलिस उस हथियार की तलाश में जुटी हुई है जिस हथियार से आरोपी साहिल ने साक्षी की हत्या के लिए इस्तेमाल किया था। दिल्ली पुलिस की टीम आज तड़के सुबह करीब 4 बजे आरोपी साहिल को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और सीन को रिक्रिएट किया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी साहिल जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।
बता दें कि पुलिस सूत्रों ने कहा कि आज दिल्ली पुलिस साहिल को साथ लेकर उस चाकू की तलाश में निकली जिससे उसने अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड की हत्या की थी। इस दौरान साहिल पुलिस को लगातार गुमराह करने की कोशिश में रहा। पुलिस सूत्रों ने बताया, साहिल कभी हथियार को रिठाला में फेंकने की बात कर रहा था तो कभी कह रहा था कि उसने आनंद विहार से बुलंदशहर के बीच रस्ते में फेंका है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वह जाँच में सहयोग नहीं कर रहा है।

