कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुर्खियों में बने रहते हैं पहले वो ब्रिटेन गए थे जहां उन्होनें पीएम मोदी पर निशाना साधा था अब अमेरिका पहुंच गए हैं और सैन सैन फ्रांसिस्को में भारतीय लोंगो से मुलाकात की और अपनी भारत जोड़ो यात्रा का अनुभव साझा किया लेकिन राहुल गांधी ने कहा कि जब वो यात्रा कर रहे थे हमने देखा था कि भारत में राजनीति के जो सामान्य टूल थे (जैसे जनसभा, लोगों से बातचीत, रैली) वे अब काम नहीं कर रहे हैं।
राहुल गांधी पहुंचे अमेरिका भाजपा पर किया वार
जब राहुल गांधी ब्रिटेन पहुंचे तब भी उन्होनें भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधा था अब अमेरिका गए हैं वहां भी बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा जब हमें राजनीति के लिए संसधानों की जरूरत पड़ती है उन्हें भाजपाई और आरएसएस नियंत्रित कर रहे हैं। एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है लोंगो को धमकी दी जा रही है। भारत में राजनीति करना आसान नहीं रह गया है। भाजपा के राज में कूटनीति और कट्टरपंती की राजनीति हो रही है।
अमेरिका में राहुल गांधी ने पीएम मोद पर कसा तंज
राजनीति में खाना जब तक हजम नहीं हो जाता जब तक किसी की बुराई ना कर लो, राजनीति मतलब उबाल विपक्ष जब तक पीएम मोदी पर निशाना नहीं साधता तब तक उसको सुकुन नहीं मिलता। राहुल गांधी ने अमेरिका में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए फ्रांसिस्को में भारतीय लोंगो से कहा कि प्रधानमंत्री अपने आप को ऐसे समझते हैं जैसे वो सबके बारे में सब जानते हैं वहीं भारत में कुछ लोंग भी यही समझते हैं कि वो सबकुछ जानते हैं। पीएम मोदी को लगता वो भगवान से ज्यादा जानते हैं अगर उनका बस चलेगा तो वो भगवान को भी बैठकर समझा सकते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि जब वो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोंगो से मिल रहे थे उनकी समस्याएं सुन रहे थे तो कई किलोमीटर की यात्रा से उनके घुटने की चोट ने उनके हौसले को तोड़ने की कोशिश की लेकिन वो नहीं रूके और उन्होनें मन में ठान लिया था कि भारत के लोंगो को एकजुट करेंगे और देश में जो कट्टरपंथी की राजनीति चल रही है उसे खत्म करेंगे।

